ETV Bharat / state

गंदी राजनीति कर रही भाजपा, सांप्रदायिकता का चेहरा हुआ उजागरः सुप्रियो भट्टाचार्य - BJP ruled state

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि देश में भाजपा की पोल खुल गई है. भाजपा शासित राज्य उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश से कोरोना से मरे लोगों को जल में प्रवाहित करने का अमानवीय चेहरा सामने आ रहा है.

supriyo-bhattacharya-said-bjp-is-doing-dirty-politics
गंदी राजनीति कर रही भाजपा
author img

By

Published : May 13, 2021, 10:47 PM IST

रांचीः गुरुवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि शुक्रवार का दिन झारखंड के लिए काफी महत्वपूर्ण है. 14 मई से 18 वर्ष के ऊपर वाले लोगों के लिए टीकाकरण की शुरुआत हो रही है. वहीं 14 मई को ही अक्षय तृतीया और ईद पर्व मनाई जाएगी. उन्होंने दोनों त्योहर की शुभकामान देते हुए अपील किया कि घर में ही शांति से त्योहार मनाएं. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि कोरोना काल में भी सांप्रदायिक राजनीति कर रही है.

जेएमएम केंद्रीय महासचिव का बयान

यह भी पढ़ेंःबीजेपी सांसद दीपक प्रकाश ने JMM पर साधा निशाना, कहा- झूठ की खेती बंद करे झामुमो

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि देश में भाजपा की पोल खुल गई है. भाजपा शासित राज्य उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश से कोरोना से मरे लोगों को जल में प्रवाहित करने का अमानवीय चेहरा सामने आ रहा है. उन्होंने कहा कि गंगा जैसे पवित्र नदी को किस प्रकार दूषित किया जा रहा है. यह एक अक्षम्य अपराध है, जो भारतीय जनता पार्टी कर रही है.

भ्रम पैदा कर रही है भाजपा
भाजपा के लोग 13 से 16 मई के बीच कुछ असमंजस की स्थिति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से 16 मई की सुबह 6:00 बजे के बाद कुछ अन्य पाबंदियां लगाई जाएगी. इसका मतलब यह नहीं है कि 13 से 16 मई के बीच कोई छूट दी गई है, लेकिन भाजपा के लोग सांप्रदायिक रंग देना चाहती है.

सांप्रदायिकता फैलाना ठीक नहीं

उन्होंने कहा कि भाजपा की ओर से जो सांप्रदायिकता का रंग दिया जा रहा है, वह ठीक नहीं है. भाजपा के लिए आत्मग्लानि का समय है, वह प्रायश्चित करें. लोग कोरोना से लड़ने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, उसका भाजपा साथ दें. उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश निंदनीय है.

रांचीः गुरुवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि शुक्रवार का दिन झारखंड के लिए काफी महत्वपूर्ण है. 14 मई से 18 वर्ष के ऊपर वाले लोगों के लिए टीकाकरण की शुरुआत हो रही है. वहीं 14 मई को ही अक्षय तृतीया और ईद पर्व मनाई जाएगी. उन्होंने दोनों त्योहर की शुभकामान देते हुए अपील किया कि घर में ही शांति से त्योहार मनाएं. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि कोरोना काल में भी सांप्रदायिक राजनीति कर रही है.

जेएमएम केंद्रीय महासचिव का बयान

यह भी पढ़ेंःबीजेपी सांसद दीपक प्रकाश ने JMM पर साधा निशाना, कहा- झूठ की खेती बंद करे झामुमो

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि देश में भाजपा की पोल खुल गई है. भाजपा शासित राज्य उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश से कोरोना से मरे लोगों को जल में प्रवाहित करने का अमानवीय चेहरा सामने आ रहा है. उन्होंने कहा कि गंगा जैसे पवित्र नदी को किस प्रकार दूषित किया जा रहा है. यह एक अक्षम्य अपराध है, जो भारतीय जनता पार्टी कर रही है.

भ्रम पैदा कर रही है भाजपा
भाजपा के लोग 13 से 16 मई के बीच कुछ असमंजस की स्थिति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से 16 मई की सुबह 6:00 बजे के बाद कुछ अन्य पाबंदियां लगाई जाएगी. इसका मतलब यह नहीं है कि 13 से 16 मई के बीच कोई छूट दी गई है, लेकिन भाजपा के लोग सांप्रदायिक रंग देना चाहती है.

सांप्रदायिकता फैलाना ठीक नहीं

उन्होंने कहा कि भाजपा की ओर से जो सांप्रदायिकता का रंग दिया जा रहा है, वह ठीक नहीं है. भाजपा के लिए आत्मग्लानि का समय है, वह प्रायश्चित करें. लोग कोरोना से लड़ने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, उसका भाजपा साथ दें. उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश निंदनीय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.