रांची: झारखंड में शनिवार को प्रथम चरण के विधानसभा चुनाव के समाप्ति के साथ ही प्रदेश में सरगर्मी तेज हो गई है. सभी पार्टी नेताओं का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी क्रम में सोमवार को जेएमएम के राष्ट्रीय सचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव के पहले चरण के बाद बीजेपी के नेताओं में बौखलाहट साफ दिख रही है.
सीपी सिंह पर लगाए गंभीर आरोप
इस दौरान सुप्रियो भट्टाचार्य ने झारखंड के मंत्री सीपी सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि बौखलाहट की वजह से भाजपा के नेता मर्यादा भूल रहे हैं और फ्रस्ट्रेशन में आकर नियम कानून तोड़ रहे हैं. उन्होंने नगर विकास मंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि 30 नवंबर को चुटिया में अतिक्रमण हटाया जा रहा था जिसकी सूचना मिलने के तुरंत बाद मंत्री सीपी सिंह मौके पर पहुंचे और अतिक्रमण कर रहे लोगों को नगर निगम के कर्मचारी जो रसीद काट रहे थे, उस रसीद को सरेआम फाड़ दिया.
ये भी पढ़ें: दुमकाः मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया जनसभा को संबोधित, कहा- जेएमएम को करेंगे नेस्तानाबूद
सीपी सिंह पर की कार्रवाई की मांग
इसे लेकर जेएमएम ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि राजस्व पत्र को सरेआम फाड़ना और उसे नुकसान पहुंचाना प्रत्यक्ष तौर पर सरकार की अवमानना है और माननीय उच्च न्यायालय के आलोक में जब कार्रवाई हो रही है तो इसके खिलाफ जाना भी कोर्ट के अवमानना की खिलाफ आता है. उन्होंने प्रशासन पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि इतना होने के बावजूद भी सीपी सिंह पर प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है इसीलिए जेएमएम ने चुनाव आयोग से मांग की है कि मंत्री सीपी सिंह पर जल्द से जल्द कार्रवाई हो.