रांची: पूरे झारखंड में धनतेरस 2022 (Dhanteras 2022) को लेकर बाजारों में धूम मची हुई है. सर्राफा, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और बर्तन बाजार की चमक देखते बन रही है. लेकिन इस बार धनतेरस की खुशी में सूफी संगीत, मुशायरा और कव्वाली का भी तड़का लगने वाला है. रांची में शनिवार की शाम खास होने वाली है. हजरत कुदुबुद्दीन रिसालदार बाबा के उर्स के मौके पर पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की ओर से डोरंडा में सूफी महोत्सव का (Sufi Mahotsava in Ranchi) आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम का उद्घाटन शाम 4 से 5 बजे के बीच होना है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं और विभागीय मंत्री हफीजुल हसन विशिष्ट अतिथि रहेंगे.
इसे भी पढ़ें: राज्यपाल रमेश बैस और सीएम हेमंत सोरेन ने दी धनतेरस की शुभकामनाएं
सूफी महोत्सव में क्या कुछ होगा खास: कार्यक्रम का उद्घाटन होने के बाद शाम 6 बजे से मुशायरा की प्रस्तुति होगी. इसमें ज्ञान रंजन, गौरी मिश्रा और आदिल रसीद काव्य पाठ करेंगे. इसके बाद शाम 6 बजे से मशहूर कव्वाल टीना परवीन अपनी मंडली के साथ कव्वाली प्रस्तुत करेंगी. फिर बारी होगी मशहूर कव्वाल निजामी ब्रदर्स की. इनकी टीम शाम 7 बजे से एक घंटा तक रांची की फिजा में कव्वाली की रस घोलेगी. इसके बाद मशहूर गायिका ऋचा शर्मा अपनी सुरीली आवाज से सूफी महोत्सव में चार चांद लगाएंगी. रांची आने से पहले उन्होंने इस महोत्सव को लेकर अपनी भावना प्रेषित की है. वहीं नैनीताल की मशहूर कवि गौरी मिश्रा ने कहा है कि वह अपनी दमदार प्रस्तुति से सूफी महोत्सव की शाम को यादगार बनाएंगी.
सूफी महोत्सव को यादगार बनाने की विशेष तैयारी: कोरोना महामारी की वजह से पिछले दो सालों से झारखंड में कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो पा रहा था. लिहाजा, इस बार रिसालदार बाबा के उर्स के मौके पर होने वाले सूफी महोत्सव को यादगार बनाने की विशेष तैयारी की गई है. पिछले गुरूवार के रिसालदार बाबा के मजार पर पांच दिवसीय उर्स शुरू हुआ है. पिछले दिनों मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी बाबा की मजार पर चादरपोशी करने गए थे.