रांची: रांची के एक अस्पताल में बिना बेहोश किए (बिना एनेस्थेसिया) 48 वर्षीय महिला के ब्रेन ट्यूमर का सफल ऑपरेशन किया गया. इसी के साथ रांची स्वास्थ्य जगत के नाम पर एक और उपलब्धि जुड़ गई है. चिकित्सकों के मुताबिक अवेक सर्जरी के माध्यम से निजी अस्पताल ने यह ऑपरेशन किया. इसको लेकर ऑपरेशन करने वाले मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल आर्किड मेडिकल सेंटर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी.
ऑर्किड अस्पताल के न्यूरो सर्जन डॉ. विक्रम सिंह ने कहा कि आर्किड मेडिकल सेंटर में एक 48 वर्षीय महिला को कई बार दौरा पड़ने की शिकायत के साथ इमरजेंसी में लाया गया था. जांच करने पर पता चला कि महिला को ब्रेन ट्यूमर है, जिसे इंसुलर गिल्योमा कहा जाता है. डॉ. विक्रम ने बताया कि यह ट्यूमर मस्तिष्क के उन क्षेत्रों के बहुत करीब होता है जो विपरीत दिशा के अंगों में शक्ति को नियंत्रित करते हैं और ऐसी परिस्थिति में सर्जरी से लकवा का खतरा अधिक होता है.
ऑर्किड अस्पताल के न्यूरो सर्जन डॉ. विक्रम सिंह ने कहा कि मरीज को सुरक्षित रखने की के लिए रोगी को जगाए रखते हुए ऐसी सर्जरी की जा सकती है, ताकि ट्यूमर को हटाते समय हाथ और पैर की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके. इस सर्जरी को अवेक क्रेनियोटॉमी कहा जाता है. इस सर्जरी में एनेस्थीसिया टीम से तकनीकी विशेषज्ञता की आवश्यकता होती है. इसीलिए सभी के साथ सामंजस्य स्थापित कर महिला की सफल सर्जरी की गई.
वहीं आर्किड मेडिकल सेंटर के कंस्लटेंट एनेस्थेटिस्ट डॉ. वैभव तुलस्यान ने कहा कि यह अवेक सर्जरी थी, इस सर्जरी में मरीज को दर्द होता है और मरीज के शरीर में अत्यधिक गतिविधि होती है. इसके लिए स्कल्प ब्लॉक देकर मरीज को दर्द से बचाया जाता है, फिर सुलाने के लिए दवाई दी गई. जब पेशेंट को जगाना होता है तब दवाइयां बंद कर दी जाती थी. रिस्पांस मिलने के बाद फिर आगे की प्रक्रिया पूरी कर सर्जरी की गई.
वहीं एनेस्थेटिस्ट डॉ. अमित गुप्ता ने कहा कि किसी भी सर्जरी में मरीज को बेहोश किया जाता है, लेकिन यह अवेक सर्जरी थी. सिर्फ सोने के लिए दवाइयां दी गईं. सर्जरी काफी चुनौतीपूर्ण थी. मरीज के सफल ऑपरेशन के बाद मरीज के परिजनों ने डॉक्टरों की टीम को धन्यवाद दिया. मरीज ने ऑपरेशन में मौजूद डॉ अंजनी कुमार (मेडिकल सुपरिटेंडेंट), डॉ पीके गुप्ता ( चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर), डॉ विक्रम सिंह (कंसलटेंट न्यूरो सर्जन), डॉ अमित कुमार गुप्ता (कंसल्टेंट एनेस्थेटिस्ट), डॉ वैभव तुलस्यान, (कंसल्टेंट्स एनेस्थेटिस्ट) और संतोष सिंह (जेनरल मैनेजर) को धन्यवाद कहा.