ETV Bharat / state

सुबोधकांत सहाय के निशाने पर पीएम, फोटो ट्वीट कर की कार्रवाई की मांग - दिल्ली में बवाल

गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में हुई घटना को लेकर देश में बवाल है. इसको लेकर कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.

subodhkant-sahai-targeted-pm-in-ranchi
सुबोधकांत सहाय
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 3:41 PM IST

रांचीः गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में हुई घटना को लेकर देश में बवाल है. इसको लेकर कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर के साथ प्रधानमंत्री को निशाने पर लिया है. उन्होंने अपने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'यह कार्रवाई का समय है न कि राजनीति का, जनता की भावना का ध्यान रखने और कानूनों को वापस लेने का'

subodhkant-sahai-targeted-pm-in-ranchi
पीएम से कानून वापस लेने की मांग

'कल की घटनाएं एक खतरनाक साजिश का संकेत देती हैं और स्पष्ट रूप से दिखाती है कि सरकार ने किसानों के विरोध प्रदर्शनों को तोड़फोड़ करने के लिए किया है।'

subodhkant-sahai-targeted-pm-in-ranchi
सुबोधकांत ने बताया साजिश

'अब यह स्पष्ट हो गया है कि दीप सिद्धू को किसान विरोध प्रदर्शनों को बदनाम करने और तोड़फोड़ करने के लिए इस्तेमाल किया गया है' 'पुलिस की निष्क्रियता, जिस आसानी से भीड़ को लाल किला प्राचीर तक पहुंच गया और चोरी के साथ हुई,' 'वह आग की लपटों में घिरने के बाद भाग निकले, यह सब किसानों का प्रतिनिधित्व करने के लिए एक गुट, 'संयुक्ता किसान मोर्चा' का हिस्सा नहीं है'

subodhkant-sahai-targeted-pm-in-ranchi
दीप सिद्धू पर कार्रवाई की मांग
subodhkant-sahai-targeted-pm-in-ranchi
दीप सिद्धू का फोटो किया ट्वीट

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस ने सदैव देशहित में सत्ता का त्याग किया, रामश्वेर उरावं ने जारी किया धरोहर श्रृंखला का वीडियो

subodhkant-sahai-targeted-pm-in-ranchi
सत्ता के दुरुपयोग का आरोप

'ये जटिलता इंगित करता है यह गंदी राजनीति है जो सत्तारूढ़ वितरण का ब्रांड बन गया है,' 'प्रधानमंत्री, आप किसानों के वास्तविक और वैध आंदोलन को तोड़ नहीं पाएंगे' 'उन्होंने अपना पसीना बहाया है और अपने प्राणों की आहुति दी है' 'यह इतनी आसानी से बर्बाद नहीं होगा. यह सरल किसानों के बलिदान को तोड़ने-मोड़ने की कोशिश है. देश क्षुद्र रणनीति का गवाह रहा है और अपराधियों को माफ नहीं करेगा'

रांचीः गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में हुई घटना को लेकर देश में बवाल है. इसको लेकर कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर के साथ प्रधानमंत्री को निशाने पर लिया है. उन्होंने अपने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'यह कार्रवाई का समय है न कि राजनीति का, जनता की भावना का ध्यान रखने और कानूनों को वापस लेने का'

subodhkant-sahai-targeted-pm-in-ranchi
पीएम से कानून वापस लेने की मांग

'कल की घटनाएं एक खतरनाक साजिश का संकेत देती हैं और स्पष्ट रूप से दिखाती है कि सरकार ने किसानों के विरोध प्रदर्शनों को तोड़फोड़ करने के लिए किया है।'

subodhkant-sahai-targeted-pm-in-ranchi
सुबोधकांत ने बताया साजिश

'अब यह स्पष्ट हो गया है कि दीप सिद्धू को किसान विरोध प्रदर्शनों को बदनाम करने और तोड़फोड़ करने के लिए इस्तेमाल किया गया है' 'पुलिस की निष्क्रियता, जिस आसानी से भीड़ को लाल किला प्राचीर तक पहुंच गया और चोरी के साथ हुई,' 'वह आग की लपटों में घिरने के बाद भाग निकले, यह सब किसानों का प्रतिनिधित्व करने के लिए एक गुट, 'संयुक्ता किसान मोर्चा' का हिस्सा नहीं है'

subodhkant-sahai-targeted-pm-in-ranchi
दीप सिद्धू पर कार्रवाई की मांग
subodhkant-sahai-targeted-pm-in-ranchi
दीप सिद्धू का फोटो किया ट्वीट

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस ने सदैव देशहित में सत्ता का त्याग किया, रामश्वेर उरावं ने जारी किया धरोहर श्रृंखला का वीडियो

subodhkant-sahai-targeted-pm-in-ranchi
सत्ता के दुरुपयोग का आरोप

'ये जटिलता इंगित करता है यह गंदी राजनीति है जो सत्तारूढ़ वितरण का ब्रांड बन गया है,' 'प्रधानमंत्री, आप किसानों के वास्तविक और वैध आंदोलन को तोड़ नहीं पाएंगे' 'उन्होंने अपना पसीना बहाया है और अपने प्राणों की आहुति दी है' 'यह इतनी आसानी से बर्बाद नहीं होगा. यह सरल किसानों के बलिदान को तोड़ने-मोड़ने की कोशिश है. देश क्षुद्र रणनीति का गवाह रहा है और अपराधियों को माफ नहीं करेगा'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.