रांची: केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने वर्तमान केंद्रीय गृहमंत्री अमितशाह पर हमला बोला है. रांची के कार्निवल सभागार में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं के कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे सुबोधकांत सहाय ने कहा कि प्रधानमंत्री को संसद में बुलाने और उनका मणिपुर पर मुंह खुलवाने के लिए विपक्ष को संख्या बल नहीं होते हुए भी नो कॉन्फिडेंस मोशन लाना पड़ा है. सुबोधकांत सहाय ने कहा कि हम गिनती की लड़ाई में नहीं थे बल्कि देश को बचाने की लड़ाई में लगे थे.
ये भी पढ़ें: No Confidence Motion : मणिपुर में क्यों फैली हिंसा, गृह मंत्री ने लोकसभा में दी पूरी जानकारी
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि 'मैं भी देश का गृहमंत्री राज्य मंत्री रहा हूं, मुझे पता है कि हर दिन सभी राज्यों से टॉप सीक्रेट IB की रिपोर्ट केंद्र को मिलती है. वर्तमान गृहमंत्री को मणिपुर की जानकारी क्यों नहीं मिली, यह किसका फेलियर है. जो वह कह रहे हैं कि अगर मणिपुर के फुटेज पहले मिलते तो वह कार्रवाई करते.'
राहुल गांधी के सदन में उठाए गए सवालों का जवाब देने की जगह फ्लाइंग किस के मामले पर भी सुबोधकांत सहाय ने टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की अच्छी नियत पर ये लोग अपनी बदनीयती दिखाएं लेकिन देश समझ रहा है कि मणिपुर के हत्यारा कौन है.
गृहमंत्री को अपने पद पर बनें रहने का अधिकार नहीं- राजेश ठाकुर: प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि जब भी बात अडाणी की होती है, भाजपा वाले इसी तरह की हरकत करते हैं. उन्होंने कहा कि प्लेन में अडाणी के साथ पीएम क्या कर रहे थे, मणिपुर में आदिवासी महिलाओं के साथ क्या हुआ? इन सवालों पर चुप्पी क्यों है. मणिपुर की घटना को पूरी तरह इंटेलिजेंस फेलियर बताते हुए कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.