रांची: कांग्रेस पार्टी के पुराने नेताओं ने केंद्रीय नेतृत्व पर सवाल उठाए हैं. रांची के पूर्व सांसद और कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता सुबोधकांत सहाय ने इस बार सवाल खड़ा किया है. गुरुवार को कांग्रेस के स्टेट हेड क्वार्टर में सहाय ने साफ तौर पर कहा कि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पदाधिकारी महज कठपुतली हैं. जबकि उनकी कमान दिल्ली में बैठे नेताओं के पास है.
महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले जहां कांग्रेस के अंदर मतभेद उभरकर सामने आया है, तो वहीं इसका असर अब झारखंड में भी दिखने लगा है. झारखंड में भी जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा है कि प्रदेश कांग्रेस क्या कर रही है और इसका परिणाम क्या होगा, यहां के लोग इसके जिम्मेदार नहीं होंगे. इसके जिम्मेदार दिल्ली में बैठे हुए लोग होंगे. दिल्ली से आने वाले लोग ही बूथ कमिटी और राष्ट्र समिति की जानकारी रखते हैं.
ये भी देखें- रांची में सांसद के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन, सीएम ने कहा- यह एक सराहनीय प्रयास है
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत के बयान को लेकर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा है कि उन्होंने किस परिपेक्ष में यह बातें कही हैं, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है. लेकिन, उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी में लोकतंत्र है और यहां सभी अपनी बातों को रख सकते हैं. उन्होंने किसी मकसद से ही यह बातें सोच समझकर कही होगी, लेकिन पार्टी पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है और जनता के बीच जा रही है.