ETV Bharat / state

रांची: लालू यादव से बिना अनुमति के मिले सुबोधकांत सहाय, लगातार नियमों का उल्लंघन कर रहे मुलाकाती - पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय

रिम्स पेंइंग वार्ड में सजायाफ्ता लालू यादव से बिना अनुमति के सुबोधकांत सहाय मुलाकात करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लालू यादव से बातचीत की और कुछ राजनीतिक मुद्दे पर भी चर्चा की.

Subodhkant Sahay meet to lalu prasad yadav without permission in ranchi
लालू यादव से बिना अनुमति के मिले सुबोधकांत सहाय
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 6:00 PM IST

Updated : Jul 4, 2020, 7:25 PM IST

रांची: रिम्स के पेंइंग वार्ड में सजायाफ्ता लालू यादव से बिना अनुमति के मुलाकात का सिलसिला लगातार जारी है. वहीं शनिवार को भी बिना अनुमति के ही पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने लालू यादव से मुलाकात की.

लालू यादव से बिना अनुमति के मिले सुबोधकांत सहाय
लालू यादव से मुलाकात करने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने जानकारी देते हुए बताया कि लालू यादव से हमारा रिश्ता 1974 से है. इसलिए उनके स्वास्थ्य का हाल जानने आए थे, जहां बातचीत के दौरान उनसे कुछ राजनीतिक मुद्दे पर भी बातचीत हुई.लालू यादव से मुलाकात करने के लिए नियमानुसार आदेश लेना जरूरी होता है, क्योंकि वह जेल में सजायाफ्ता हैं, लेकिन सुबोधकांत सहाय ने उनसे मिलने के लिए किसी तरह के नियमों का पालन नहीं किया था और न ही जेल प्रबंधन को इसकी जानकारी दी थी.

पढ़ें:लापरवाही! RML में शवों के साथ रहने को मजबूर कोरोना मरीज, देखिए अंदर के हालात

इसको लेकर जब सुबोधकांत सहाय से सवाल किये गए तो उन्होंने ऑफ कैमरा बताया कि लालू यादव को मिलने की सूचना दे दी गई थी.वहीं लालू यादव की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबोधकांत सहाय के मिलने की सूचना उनके पास जेल प्रशासन की ओर से नहीं मिली थी. वह किस प्रकार मिले और किस रास्ते से मिलने पहुंचे. इसकी जानकारी हम लोगों को नहीं है.

सजायाफ्ता कैदी हैं लालू यादव
बता दें, लालू यादव रिम्स के पेंइंग वार्ड में सजायाफ्ता कैदी हैं और उन्हें मुलाकात करने के लिए जेल प्रशासन और नियमों का पालन करना आवश्यक होता है, लेकिन इन सबके बावजूद भी लालू यादव से मुलाकात करने वाले मुलाकातियों की ओर से किसी भी नियम का पालन नहीं किया जा रहा है जो निश्चित रूप से राज्य की कानून व्यवस्था पर एक बड़ा सवाल खड़ा करता है.

रांची: रिम्स के पेंइंग वार्ड में सजायाफ्ता लालू यादव से बिना अनुमति के मुलाकात का सिलसिला लगातार जारी है. वहीं शनिवार को भी बिना अनुमति के ही पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने लालू यादव से मुलाकात की.

लालू यादव से बिना अनुमति के मिले सुबोधकांत सहाय
लालू यादव से मुलाकात करने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने जानकारी देते हुए बताया कि लालू यादव से हमारा रिश्ता 1974 से है. इसलिए उनके स्वास्थ्य का हाल जानने आए थे, जहां बातचीत के दौरान उनसे कुछ राजनीतिक मुद्दे पर भी बातचीत हुई.लालू यादव से मुलाकात करने के लिए नियमानुसार आदेश लेना जरूरी होता है, क्योंकि वह जेल में सजायाफ्ता हैं, लेकिन सुबोधकांत सहाय ने उनसे मिलने के लिए किसी तरह के नियमों का पालन नहीं किया था और न ही जेल प्रबंधन को इसकी जानकारी दी थी.

पढ़ें:लापरवाही! RML में शवों के साथ रहने को मजबूर कोरोना मरीज, देखिए अंदर के हालात

इसको लेकर जब सुबोधकांत सहाय से सवाल किये गए तो उन्होंने ऑफ कैमरा बताया कि लालू यादव को मिलने की सूचना दे दी गई थी.वहीं लालू यादव की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबोधकांत सहाय के मिलने की सूचना उनके पास जेल प्रशासन की ओर से नहीं मिली थी. वह किस प्रकार मिले और किस रास्ते से मिलने पहुंचे. इसकी जानकारी हम लोगों को नहीं है.

सजायाफ्ता कैदी हैं लालू यादव
बता दें, लालू यादव रिम्स के पेंइंग वार्ड में सजायाफ्ता कैदी हैं और उन्हें मुलाकात करने के लिए जेल प्रशासन और नियमों का पालन करना आवश्यक होता है, लेकिन इन सबके बावजूद भी लालू यादव से मुलाकात करने वाले मुलाकातियों की ओर से किसी भी नियम का पालन नहीं किया जा रहा है जो निश्चित रूप से राज्य की कानून व्यवस्था पर एक बड़ा सवाल खड़ा करता है.

Last Updated : Jul 4, 2020, 7:25 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.