रांची: रिम्स के पेंइंग वार्ड में सजायाफ्ता लालू यादव से बिना अनुमति के मुलाकात का सिलसिला लगातार जारी है. वहीं शनिवार को भी बिना अनुमति के ही पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने लालू यादव से मुलाकात की.
पढ़ें:लापरवाही! RML में शवों के साथ रहने को मजबूर कोरोना मरीज, देखिए अंदर के हालात
इसको लेकर जब सुबोधकांत सहाय से सवाल किये गए तो उन्होंने ऑफ कैमरा बताया कि लालू यादव को मिलने की सूचना दे दी गई थी.वहीं लालू यादव की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबोधकांत सहाय के मिलने की सूचना उनके पास जेल प्रशासन की ओर से नहीं मिली थी. वह किस प्रकार मिले और किस रास्ते से मिलने पहुंचे. इसकी जानकारी हम लोगों को नहीं है.
सजायाफ्ता कैदी हैं लालू यादव
बता दें, लालू यादव रिम्स के पेंइंग वार्ड में सजायाफ्ता कैदी हैं और उन्हें मुलाकात करने के लिए जेल प्रशासन और नियमों का पालन करना आवश्यक होता है, लेकिन इन सबके बावजूद भी लालू यादव से मुलाकात करने वाले मुलाकातियों की ओर से किसी भी नियम का पालन नहीं किया जा रहा है जो निश्चित रूप से राज्य की कानून व्यवस्था पर एक बड़ा सवाल खड़ा करता है.