रांची: मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना के तहत चयनित विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि मंगलवार से मिलना शुरू हो गया (Students started getting incentives under scholarship). शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने जैक में आयोजित कार्यक्रम में बटन दबाकर इसकी ऑनलाइन शुरुआत की. इस मौके पर जैक अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो सहित जैक के कई पदाधिकारी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: 25 होनहार छात्रों को विदेश भेजेगी हेमंत सरकार, छात्रवृति के लिए विभाग ने मांगा आवेदन, किसको मिलेगा मौका, पढ़े रिपोर्ट
मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना के तहत चयनित सभी छात्र-छात्राओं को वर्ग 09 से 12 तक वार्षिक छात्रवृत्ति 12 हजार रुपया मिलेगा. इस वर्ष मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना के तहत 3889 को लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2022 में कुल 87,736 छात्र छात्राएं शामिल हुए थे. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने ऑनलाइन छात्रवृत्ति राशि जारी करते हुए कहा कि इससे विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता मिलेगी.
मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना के प्रावधान: मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना झारखंड सरकार का महत्वाकांक्षी योजना है. इसके तहत प्रत्येक वर्ष अधिकतम 5000 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति राशि दी जाती है. इसके अलावा प्रत्येक जिले से अधिकतम 400 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति राशि देने का प्रावधान है. इस वर्ष चयनित 3889 विद्यार्थियों में सामान्य कोटि के 2000, बीसी-1 में 400, बीसी-2 में 300, एससी वर्ग में 405 और एसटी वर्ग में 784 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा. लड़कियों के लिए फीसदी क्षैतिज आरक्षण का प्रावधान है.
योजना के तहत ऐसे छात्र छात्राएं जो गैर आवासीय स्कूलों में पढ़ते हैं उन्हें छात्रवृत्ति की पूर्ण राशि मिलेगी, मगर आवासीय स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति की पचास फीसदी राशि देने का प्रावधान है. जैक अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो ने कहा कि चयनित सभी विद्यार्थियों को उनके बैंक खाते में छात्रवृत्ति की राशि जल्द ही मिल जायेगी. उन्होंने कहा कि सरकार का यह महत्वाकांक्षी योजना है जिसमें विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति राशि देकर प्रोत्साहित किया जाता है.