ETV Bharat / state

10वीं, 12वीं परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी को लेकर छात्रों का हंगामा, जैक कार्यालय का गेट फांदकर अंदर घुसे छात्र

author img

By

Published : Aug 2, 2021, 3:36 PM IST

Updated : Aug 2, 2021, 3:56 PM IST

झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से पिछले दिनों 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी किया गया. कई छात्र इससे असंतुष्ट हैं और परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं. सोमवार को सैकड़ों की संख्या में छात्र जैक कार्यालय के पास इकट्ठा हुए और जमकर हंगामा किया.

students ruckus in JAC office
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ऑफिस में हंगामा

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट जारी किया गया. लेकिन कई छात्र संगठनों और छात्रों का कहना है कि इस रिजल्ट में गड़बड़ी हुई है. सोमवार को सैकड़ों की संख्या में छात्र जैक कार्यालय के पास इकट्ठा हुए और जमकर हंगामा किया.

यह भी पढ़ें: JAC INTER RESULT 2021: 12वीं का परिणाम जारी, लड़कियों ने मारी बाजी

बता दें कि कोरोना के मद्देनजर इस बार झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से ली जाने वाली मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी. एक फॉर्मूला के तहत 9वीं और 11वीं को आधार बनाकर मैट्रिक और इंटरमीडिएट परिणाम जारी किया गया है. 29 जुलाई को मैट्रिक और 30 जुलाई को इंटरमीडिएट का परिणाम जारी किया गया था.

देखें पूरी खबर

परिणाम को लेकर आक्रोश

जैक की तरफ से जारी किए गए परीक्षा परिणाम का विरोध हो रहा है. सैकड़ों ऐसे परीक्षार्थी हैं जो जैक पर त्रुटिपूर्ण परीक्षा परिणाम जारी करने का आरोप लगा रहे हैं. इन परीक्षार्थियों का कहना है कि महाविद्यालय और जैक की गलती के कारण बड़ी संख्या में छात्रों का रिजल्ट गलत हो गया है. वर्तमान समय में इसकी जवाबदेही न तो महाविद्यालय ले रहा है और न ही जैक प्रशासन. विद्यार्थियों का प्रैक्टिकल में एब्सेंट, थ्योरी में कम अंक और कुछ विद्यार्थियों का 11वीं और 12वीं का अंक एक जैसा प्रकाशित कर दिया गया है.

रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं तो 6 अगस्त तक करें अप्लाई

झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से पहले ही कहा गया था कि अगर किसी भी विद्यार्थी को परिणाम से दिक्कत है तो वे 6 अगस्त तक अपनी समस्याओं को लेकर एप्लीकेशन के साथ मार्कशीट को अपलोड कर सकते हैं. 15 अगस्त तक इसका समाधान कर दिया जाएगा. वहीं, जैक की ओर से प्रत्यक्ष परीक्षा प्रणाली के तहत भी एग्जाम लेने का आश्वासन परीक्षार्थियों को दिया गया है. इसके बावजूद विभिन्न छात्र संगठनों की ओर से प्रदर्शन किया जा रहा है.

students ruckus in JAC office
जैक कार्यालय में घुसकर छात्रों ने जमकर हंगामा किया

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अलावा अन्य छात्र संगठनों ने भी झारखंड एकेडमिक काउंसिल कार्यालय में जमकर हंगामा किया है. कुछ छात्र जैक कार्यालय का गेट फांदकर मुख्य प्रशासनिक भवन में प्रवेश कर गए. इस दौरान काफी हंगामा हुआ. हालांकि, जैक अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह ने विद्यार्थियों से बात की और उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराया. उन्होंने विद्यार्थियों का आश्वासन दिया है कि जो विद्यार्थी असंतुष्ट है, उनके लिए दोबारा परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट जारी किया गया. लेकिन कई छात्र संगठनों और छात्रों का कहना है कि इस रिजल्ट में गड़बड़ी हुई है. सोमवार को सैकड़ों की संख्या में छात्र जैक कार्यालय के पास इकट्ठा हुए और जमकर हंगामा किया.

यह भी पढ़ें: JAC INTER RESULT 2021: 12वीं का परिणाम जारी, लड़कियों ने मारी बाजी

बता दें कि कोरोना के मद्देनजर इस बार झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से ली जाने वाली मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी. एक फॉर्मूला के तहत 9वीं और 11वीं को आधार बनाकर मैट्रिक और इंटरमीडिएट परिणाम जारी किया गया है. 29 जुलाई को मैट्रिक और 30 जुलाई को इंटरमीडिएट का परिणाम जारी किया गया था.

देखें पूरी खबर

परिणाम को लेकर आक्रोश

जैक की तरफ से जारी किए गए परीक्षा परिणाम का विरोध हो रहा है. सैकड़ों ऐसे परीक्षार्थी हैं जो जैक पर त्रुटिपूर्ण परीक्षा परिणाम जारी करने का आरोप लगा रहे हैं. इन परीक्षार्थियों का कहना है कि महाविद्यालय और जैक की गलती के कारण बड़ी संख्या में छात्रों का रिजल्ट गलत हो गया है. वर्तमान समय में इसकी जवाबदेही न तो महाविद्यालय ले रहा है और न ही जैक प्रशासन. विद्यार्थियों का प्रैक्टिकल में एब्सेंट, थ्योरी में कम अंक और कुछ विद्यार्थियों का 11वीं और 12वीं का अंक एक जैसा प्रकाशित कर दिया गया है.

रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं तो 6 अगस्त तक करें अप्लाई

झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से पहले ही कहा गया था कि अगर किसी भी विद्यार्थी को परिणाम से दिक्कत है तो वे 6 अगस्त तक अपनी समस्याओं को लेकर एप्लीकेशन के साथ मार्कशीट को अपलोड कर सकते हैं. 15 अगस्त तक इसका समाधान कर दिया जाएगा. वहीं, जैक की ओर से प्रत्यक्ष परीक्षा प्रणाली के तहत भी एग्जाम लेने का आश्वासन परीक्षार्थियों को दिया गया है. इसके बावजूद विभिन्न छात्र संगठनों की ओर से प्रदर्शन किया जा रहा है.

students ruckus in JAC office
जैक कार्यालय में घुसकर छात्रों ने जमकर हंगामा किया

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अलावा अन्य छात्र संगठनों ने भी झारखंड एकेडमिक काउंसिल कार्यालय में जमकर हंगामा किया है. कुछ छात्र जैक कार्यालय का गेट फांदकर मुख्य प्रशासनिक भवन में प्रवेश कर गए. इस दौरान काफी हंगामा हुआ. हालांकि, जैक अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह ने विद्यार्थियों से बात की और उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराया. उन्होंने विद्यार्थियों का आश्वासन दिया है कि जो विद्यार्थी असंतुष्ट है, उनके लिए दोबारा परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

Last Updated : Aug 2, 2021, 3:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.