ETV Bharat / state

कॉलेज की मनमानी के खिलाफ विद्यार्थियों ने किया रांची विश्वविद्यालय का घेराव, बेवजह फीस वसूली का लगाया आरोप - Ranchi News

विद्यार्थियों ने अधिक फीस वसूली के खिलाफ शनिवार को रांची विश्वविद्यालय का घेराव किया. इसके बाद कुलपति कामिनी कुमार से मुलाकात की और कॉलेज प्रबंधन पर मनमानी का आरोप लगाया.

Ranchi University
कॉलेज की मनमानी के खिलाफ विद्यार्थियों ने किया रांची विश्वविद्यालय का घेराव
author img

By

Published : Feb 26, 2022, 10:33 PM IST

रांचीः रांची विश्वविद्यालय और डोरंडा कॉलेज पर मनमानी का आरोप लगाते हुए विद्यार्थियों ने शविवार को विश्वविद्यालय का घेराव किया. घंटा-दो घंटा विरोध प्रदर्शन करने के बाद छात्रों ने आरयू के कुलपति कामिनी कुमार से मुलाकात की. इस दौरान छात्रों ने कहा कि कॉलेज प्रबंधन की मनमानी की वजह से विद्यार्थियों का भविष्य अधर में लटका हुआ है.

यह भी पढ़ेंःजेपीएससी की अनुशंसा पर आरयू में 45 सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति, अधिसूचना जारी



डोरंडा कॉलेज के विद्यार्थियों ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रबंधन और कॉलेज प्रबंधन पर परीक्षा शुल्क और रि-एडमिशन फीस मनमानी तरीके से वसूली जा रही है. उन्होंने कहा कि सिर्फ डोरंडा कॉलेज ही नहीं, बल्कि अधिकतर कॉलेज में रि-एडमिशन और परीक्षा शुल्क के नाम पर निर्धारित राशि से अधिक वसूली जा रही है. लेकिन विश्वविद्यालय प्रबंधन का फीस वसूली पर कोई ध्यान नहीं है. विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से कॉलेज प्रबंधकों पर अंकुश नहीं लगा रही है. इसका खामियाजा विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रबंधन से अधिक फीस वसूली की शिकायत की और न्याय दिलाने की गुहार लगाई. लेकिन विश्वविद्यालय प्रबंधन इस ओर ध्यान नहीं दे रही है.

देखें पूरी रिपोर्ट

विद्यार्थियों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो आक्रोशित होकर विद्यार्थियों ने रांची विश्वविद्यालय के कुलपति का घेराव किया और अपनी मांगों को रखा. कुलपति ने कहा कि अब समय खत्म हो गया है. कॉलेज प्रबंधन ही अपने स्तर पर फीस को कम या माफ कर सकता है. कुलपति ने कहा कि विद्यार्थियों को पहले ही नोटिस दे दिया गया था. लेकिन किसी ने नोटिस पर ध्यान नहीं दिया और आज विद्यार्थी विश्वविद्यालय और कॉलेज पर मनमानी फीस वसूली का आरोप लगा रहे हैं. यह आरोप गलत है. हालांकि, विद्यार्थियों ने कहा कि मामले को लेकर अगर विश्वविद्यालय और कॉलेज प्रबंधन ने बीच का रास्ता नहीं निकाला है तो 2 दिन बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले विश्वविद्यालय के मुख्य गेट में तालाबंदी की जाएगी.

रांचीः रांची विश्वविद्यालय और डोरंडा कॉलेज पर मनमानी का आरोप लगाते हुए विद्यार्थियों ने शविवार को विश्वविद्यालय का घेराव किया. घंटा-दो घंटा विरोध प्रदर्शन करने के बाद छात्रों ने आरयू के कुलपति कामिनी कुमार से मुलाकात की. इस दौरान छात्रों ने कहा कि कॉलेज प्रबंधन की मनमानी की वजह से विद्यार्थियों का भविष्य अधर में लटका हुआ है.

यह भी पढ़ेंःजेपीएससी की अनुशंसा पर आरयू में 45 सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति, अधिसूचना जारी



डोरंडा कॉलेज के विद्यार्थियों ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रबंधन और कॉलेज प्रबंधन पर परीक्षा शुल्क और रि-एडमिशन फीस मनमानी तरीके से वसूली जा रही है. उन्होंने कहा कि सिर्फ डोरंडा कॉलेज ही नहीं, बल्कि अधिकतर कॉलेज में रि-एडमिशन और परीक्षा शुल्क के नाम पर निर्धारित राशि से अधिक वसूली जा रही है. लेकिन विश्वविद्यालय प्रबंधन का फीस वसूली पर कोई ध्यान नहीं है. विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से कॉलेज प्रबंधकों पर अंकुश नहीं लगा रही है. इसका खामियाजा विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रबंधन से अधिक फीस वसूली की शिकायत की और न्याय दिलाने की गुहार लगाई. लेकिन विश्वविद्यालय प्रबंधन इस ओर ध्यान नहीं दे रही है.

देखें पूरी रिपोर्ट

विद्यार्थियों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो आक्रोशित होकर विद्यार्थियों ने रांची विश्वविद्यालय के कुलपति का घेराव किया और अपनी मांगों को रखा. कुलपति ने कहा कि अब समय खत्म हो गया है. कॉलेज प्रबंधन ही अपने स्तर पर फीस को कम या माफ कर सकता है. कुलपति ने कहा कि विद्यार्थियों को पहले ही नोटिस दे दिया गया था. लेकिन किसी ने नोटिस पर ध्यान नहीं दिया और आज विद्यार्थी विश्वविद्यालय और कॉलेज पर मनमानी फीस वसूली का आरोप लगा रहे हैं. यह आरोप गलत है. हालांकि, विद्यार्थियों ने कहा कि मामले को लेकर अगर विश्वविद्यालय और कॉलेज प्रबंधन ने बीच का रास्ता नहीं निकाला है तो 2 दिन बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले विश्वविद्यालय के मुख्य गेट में तालाबंदी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.