ETV Bharat / state

B.Ed कॉलेज की मनमानी से परेशान विद्यार्थी पहुंचे आरयू मुख्यालय, जमकर किया प्रदर्शन

अब्दुरज्जाक अंसारी बीएड कॉलेज के छात्रों ने रांची विश्वविद्यालय में जमकर प्रदर्शन किया. छात्रों का आरोप है कि बीएड कॉलेज प्रबंधन मनमानी फीस ले रहा है.

Students of Abdurzzaq Ansari BEd College create ruckus in Ranchi University
Students of Abdurzzaq Ansari BEd College create ruckus in Ranchi University
author img

By

Published : Jun 29, 2022, 4:04 PM IST

रांची: रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित शाइन अब्दुरज्जाक अंसारी इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एजुकेशन एंड रिसर्च सेंटर निजी बीएड कॉलेज लगातार मनमानी कर रहा है. विद्यार्थियों से निर्धारित फीस के अलावा अतिरिक्त पैसों की वसूली भी हो रही है. इस मामले को लेकर तमाम विद्यार्थी रांची विश्वविद्यालय मुख्यालय पहुंचे और जमकर हंगामा किया.



राज्य में निजी बीएड कॉलेजों की मनमानी लगातार जारी है. इसे लेकर विद्यार्थी काफी परेशान हैं और आंदोलनरत भी. ताजा मामला है इरबा स्थित शाइन अब्दुरज्जाक अंसारी इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एजुकेशन एंड रिसर्च सेंटर बीएड कॉलेज का. जहां विद्यार्थियों से मनमानी फीस वसूली जा रही है. मामले को लेकर विद्यार्थियों ने रांची विश्वविद्यालय का शरण लिया है. क्योंकि इसी विश्वविद्यालय से ही यह बीएड कॉलेज नियंत्रित किए जाते हैं. विद्यार्थियों की मानें तो यह विद्यार्थी 2020-22 सेशन के हैं. जो इस कॉलेज से बीएड कर रहे हैं. कॉलेज द्वारा जो कोर्स फीस निर्धारित की गई थी. उससे अतिरिक्त फीस की डिमांड की जा रही है. मामले को लेकर विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू से भी मुलाकात की गई थी. उस दौरान आरयू प्रबंधन की ओर से कॉलेज प्रबंधन को इस मामले में विद्यार्थियों के हित में फैसला लेने का निर्देश दिया गया था. लेकिन आरयू के निर्देश के बाद भी कॉलेज प्रबंधन मनमानी कर रहा है.

देखें पूरी खबर
इसी कड़ी में इस कॉलेज के 2020-22 सत्र के विद्यार्थी रांची विश्वविद्यालय मुख्यालय पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया. मामले को लेकर कुलपति अजीत कुमार सिन्हा को ज्ञापन भी सौंपा गया है. हालांकि इन विद्यार्थियों के आरोपों को अब्दुरज्जाक अंसारी बीएड कॉलेज की ओर से बेबुनियाद बताया जा रहा है. इसी इंस्टिट्यूट के एग्जामिनेशन कंट्रोलर भी रांची विश्वविद्यालय पहुंचे थे. उनसे जब मामले को लेकर बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि जो फीस सेशन के शुरुआती दौर में विद्यार्थियों के लिए फिक्स किया गया था. वही फीस विद्यार्थियों से भरने का आग्रह कॉलेज प्रबंधन की ओर से किया गया है. लेकिन ऐसे कई विद्यार्थी हैं जो फीस नहीं भरे हैं और इसके लिए उन्हें एग्जामिनेशन फॉर्म भरने की अनुमति नहीं दी जा रही है.मामले को लेकर रांची विश्वविद्यालय के कुलपति अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि अब वह लगातार खुद अपने स्तर पर बीएड कॉलेजों में छापेमारी करेंगे. कहीं भी अनियमितता पाई गई तो उन पर कार्रवाई होगी. एफिलियेशन खत्म कर दिया जाएगा.

रांची: रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित शाइन अब्दुरज्जाक अंसारी इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एजुकेशन एंड रिसर्च सेंटर निजी बीएड कॉलेज लगातार मनमानी कर रहा है. विद्यार्थियों से निर्धारित फीस के अलावा अतिरिक्त पैसों की वसूली भी हो रही है. इस मामले को लेकर तमाम विद्यार्थी रांची विश्वविद्यालय मुख्यालय पहुंचे और जमकर हंगामा किया.



राज्य में निजी बीएड कॉलेजों की मनमानी लगातार जारी है. इसे लेकर विद्यार्थी काफी परेशान हैं और आंदोलनरत भी. ताजा मामला है इरबा स्थित शाइन अब्दुरज्जाक अंसारी इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एजुकेशन एंड रिसर्च सेंटर बीएड कॉलेज का. जहां विद्यार्थियों से मनमानी फीस वसूली जा रही है. मामले को लेकर विद्यार्थियों ने रांची विश्वविद्यालय का शरण लिया है. क्योंकि इसी विश्वविद्यालय से ही यह बीएड कॉलेज नियंत्रित किए जाते हैं. विद्यार्थियों की मानें तो यह विद्यार्थी 2020-22 सेशन के हैं. जो इस कॉलेज से बीएड कर रहे हैं. कॉलेज द्वारा जो कोर्स फीस निर्धारित की गई थी. उससे अतिरिक्त फीस की डिमांड की जा रही है. मामले को लेकर विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू से भी मुलाकात की गई थी. उस दौरान आरयू प्रबंधन की ओर से कॉलेज प्रबंधन को इस मामले में विद्यार्थियों के हित में फैसला लेने का निर्देश दिया गया था. लेकिन आरयू के निर्देश के बाद भी कॉलेज प्रबंधन मनमानी कर रहा है.

देखें पूरी खबर
इसी कड़ी में इस कॉलेज के 2020-22 सत्र के विद्यार्थी रांची विश्वविद्यालय मुख्यालय पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया. मामले को लेकर कुलपति अजीत कुमार सिन्हा को ज्ञापन भी सौंपा गया है. हालांकि इन विद्यार्थियों के आरोपों को अब्दुरज्जाक अंसारी बीएड कॉलेज की ओर से बेबुनियाद बताया जा रहा है. इसी इंस्टिट्यूट के एग्जामिनेशन कंट्रोलर भी रांची विश्वविद्यालय पहुंचे थे. उनसे जब मामले को लेकर बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि जो फीस सेशन के शुरुआती दौर में विद्यार्थियों के लिए फिक्स किया गया था. वही फीस विद्यार्थियों से भरने का आग्रह कॉलेज प्रबंधन की ओर से किया गया है. लेकिन ऐसे कई विद्यार्थी हैं जो फीस नहीं भरे हैं और इसके लिए उन्हें एग्जामिनेशन फॉर्म भरने की अनुमति नहीं दी जा रही है.मामले को लेकर रांची विश्वविद्यालय के कुलपति अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि अब वह लगातार खुद अपने स्तर पर बीएड कॉलेजों में छापेमारी करेंगे. कहीं भी अनियमितता पाई गई तो उन पर कार्रवाई होगी. एफिलियेशन खत्म कर दिया जाएगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.