रांची: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निजात दिलाने के लिए पूरे देश भर में लॉकडाउन किया गया है. जिसके बाद देशभर के विभिन्न राज्यों में स्कूल, कॉलेज, इंस्टीट्यूट आदि बंद करने का आदेश जारी किया गया था. जिससे रांची के कांके स्थित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं की पढ़ाई पर असर हुआ है. इसी कड़ी में बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में सेमेस्टर की परीक्षा चल रहा थी लेकिन कॉलेज बंद करने के आदेश के बाद बीच में ही संस्थान को बंद करना पड़ा. हालांकि छात्र-छात्राओं की पढ़ाई किसी भी प्रकार से प्रभावित न हो इसको लेकर विश्वविद्यालय ने अपनी कमर कस ली है.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लांच किया बाजार ऐप, दुकानदार और खरीदारों को होगी सहूलियत
सुविधानुसार वेबसाइट पर अपलोड किए गये हैं कंटेंट
कृषि विश्वविद्यालय के डीन डॉक्टर एम एस यादव ने कहा कि जिस समय लॉकडाउन हुआ. उस समय बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में एमए फाइनल एग्जाम चल रहा था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से बीच में ही संस्थान को बंद कर दिया गया. हालांकि छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित न हो इसको लेकर नेक्स्ट समेस्टर का कंटेंट वेबसाइट में अपलोड कर दिया गया है. उसे बच्चे पढ़ सकेंगे जब कॉलेज खुलेगा तो उसके बाद बच्चों का सिलेबस कंप्लीट कर आना है. इसके लिए साल में जो छुट्टियां होती हैं उस में कटौती की जाएगी उस हिसाब से छात्र-छात्राओं का प्रैक्टिकल भी कराया जाएगा.
ऑनलाइन कराई जा रही तैयारी
डॉ एम एस यादव ने बताया कि छात्र-छात्राओं की सिलेबस को कंप्लीट कराने के लिए व्हाट्सएप या फिर व्यवसाय का सहारा लेकर बच्चों को ऑनलाइन तैयारी भी कराई जा रही है ताकि जब कॉलेज खुले तो बच्चों में ज्यादा ओवरलोड ना हो.