रांची: राजधानी के कुछ विश्वविद्यालयों में ऑफलाइन परीक्षाएं आयोजित की जा रही है. कोरोना महामारी के मद्देनजर जारी गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश इन तमाम विश्वविद्यालयों को दिया गया है. इसके बावजूद रांची के डीएसपीएमयू में विद्यार्थी और विश्वविद्यालय प्रबंधन लापरवाह दिखे. मामले को लेकर ईटीवी की टीम ने विश्वविद्यालय प्रशासन से भी बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को समझाया जा रहा है और कड़ाई से गाइडलाइन का पालन भी किए जाने को लेकर प्रयास की गई है.
कुछ विश्वविद्यालयों में ऑफलाइन परीक्षाएं शुरू
कोरोना वायरस के मद्देनजर झारखंड के सभी शिक्षण संस्थान बंद है, साथ ही विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर कई ठोस कदम भी उठाए जा रहे हैं. सरकार भी अब तक इस नतीजे पर नहीं पहुंची है कि कब तक पठन-पाठन सुचारू करने के लिए शिक्षण स्स्थाओं को खोला जाए. हालांकि, यूजीसी की गाइडलाइन के तहत कोरोना वायरस के तमाम जारी निर्देशों का पालन करते हुए कुछ विश्वविद्यालयों में ऑफलाइन परीक्षाएं ली जा रही है.
ये भी पढ़ें-लालू यादव के जेल मैनुअल का उल्लंघन का मामला गरमाया, भाजपा ने की होटवार जेल में शिफ्ट करने की मांग
लापरवाह दिखे विद्यार्थी
रांची के डीएसपीएमयू में भी ऑफलाइन परीक्षाएं आयोजित हो रही है. इस विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों की गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है, लेकिन इस विश्वविद्यालय के विद्यार्थी और विश्वविद्यालय प्रबंधन खुद कोरोना महामारी को लेकर सजग नहीं दिख रहे हैं. जरूरी प्रमाण पत्र निकाले जाने वाले काउंटर्स में विद्यार्थियों की भीड़ देखी जा रही है, जहां सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा जा रहा है. इसके अलावा विद्यार्थी इतने लापरवाह हैं कि एक साथ बिना मास्क पहने चहल कदमी कर रहे हैं.
प्रोफेसरों ने लापरवाही की बात स्वीकारी
ईटीवी भारत की टीम ने जब इनसे मामले को लेकर पूछताछ की तब वो यह बहाना बनाते नजर आएं. कैमरे पर नजर पड़ते ही ऐसे कई विद्यार्थी हैं, जो मास्क लगाते दिखे. इस पूरे मामले को लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति और प्रोफेसरों से भी बातचीत की गई. उन्होंने भी माना कि लापरवाही बरती जा रही है, लेकिन इस दिशा में ठोस कदम उठाने की जरूरत है. मामले पर संज्ञान मिलने के बाद विश्वविद्यालय के कुलपति एस एन मुंडा खुद राउंड करते नजर भी आए और विद्यार्थियों को समझाते भी दिखे.