रांचीः गुरुवार को रांची के तुपूदाना के ब्लू पॉन्ड में संत जेवियर कॉलेज रांची की छात्रा दीप्ति डूब गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन रात हो जाने की वजह से शव को तालाब से बाहर नहीं निकाला जा सका.
ये भी पढ़ेंः Shaurya Murder Case: शौर्य के अपहरण और हत्या की इनसाइड स्टोरी, कर्ज में डूबे एक हैवान की साजिश का शिकार हुआ मासूम
भागलपुर की रहने वाली है दीप्ति प्रकाशः रांची के संत जेवियर कॉलेज के थर्ड ईयर की छात्रा दीप्ति प्रकाश तुपुदाना ब्लू पॉन्ड में नहाने के दौरान डूब गयी. मूल रूप से भागलपुर के कहलगांव की रहने वाली दीप्ति रांची के कांटा टोली चौक के पास स्थित एक किराये के मकान में रह रही थी. जानकारी के अनुसार छात्रा अपने दोस्तों के साथ ब्लू पॉन्ड घूमने के लिए गयी थी, इसी दौरान वह पॉन्ड में डूब गई.
छह दोस्तों के साथ घूमने गयी थी दीप्तिः अपने छह दोस्तों के साथ गुरुवार को ब्लू पॉन्ड घूमने के लिए दीप्ति गयी थी. इसी दौरान दीप्ति और उसका एक साथी नहाने के लिए तालाब में गए. इस दौरान छात्रा का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गई. उसे डूबता देख दोस्तों ने बचाने के लिए आवाज लगायी. आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे. लेकिन तालाब की गहराई ज्यादा होने के कारण किसी ने लड़की को बचाने की हिम्मत नहीं की.
मामले की जानकारी मिलने के बाद तुपूदाना ओपी प्रभारी मीरा सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची. उन्होंने एनडीआरएफ को बुलाया. रात होने की वजह से टीम ने तालाब में नहीं उतरी. अब शुक्रवार को एनडीआरएफ की टीम छात्रा की तलाश में तालाब में जाएगी.
परिजनों को दी गई जानकारीः मामले को लेकर तुपूदाना पुलिस ने दीप्ति प्रकाश के परिजनों को भी जानकारी दे दी है. परिवार वाले रांची के लिए भागलपुर से रवाना हो गए हैं.