रांची: झारखंड में होने जा रहो विधानसभा चुनाव में छात्र नेताओं ने भी चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. डॉ. श्यामा प्रशाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के सक्रिय छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो ने विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है. देवेंद्र नाथ महतो सिल्ली विधानसभा सीट से आजसू के दिग्गज नेता सुदेश महतो और वर्तमान विधायक सीमा महतो के खिलाफ चुनाव लड़ने जा रहे हैं. इस बाबत नॉमिनेशन पत्र खरीदने के लिए देवेंद्र ने गुरुवार को विश्वविद्यालय के कुलपति और सभी प्रोफेसरों-छात्रों से चंदा इकट्ठा किया.
ये भी पढ़ें: JMM ने लगाया BJP पर आरोप, कहा- विधानसभा चुनाव में काले धन का उपयोग कर रही है भाजपा
25 नवंबर को दाखिल करेंगे नामांकन पर्चा
चुनाव में छात्र मुद्दों को लेकर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के विभिन्न छात्र संगठनों ने सिल्ली विधानसभा क्षेत्र से सक्रिय छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो को चुनाव लड़ाने का फैसला लिया है. देवेंद्र नाथ महतो 25 नवंबर को नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे. देवेंद्र नाथ महतो के चुनाव लड़ने के कदम की विभिन्न छात्र संगठनों ने सराहना दी है. चुनाव लड़ने के फैसले लेने पर देवेंद्र का कहना है कि समस्या का हल किसी के भरोसे नहीं होता बल्कि अपनी समस्या का समाधान छात्रों को खुद दूर करना होगा और इसके लिए मुख्यधारा की राजनीति में उतरना जरूरी है.