ETV Bharat / state

रांचीः सड़क हादसे में छात्रा की मौत, अनियंत्रित ट्रक ने मारी टक्कर - रांची सड़क हादसा

राजधानी रांची के पंडरा ओपी क्षेत्र में एक छात्रा को अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में छात्रा की मौत हो गई. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. वहीं, ट्रक को भी जब्त कर ड्राइवर की तलाश कर रही है.

सड़क हादसे में छात्रा की मौत
author img

By

Published : Oct 12, 2019, 7:18 AM IST

रांचीः राजधानी के पंडरा ओपी क्षेत्र के संजय गांधी मेमोरियल कॉलेज के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने छात्रा को ट्क्कर मार दी. इस सड़क हादसे में छात्रा बुरी तरह से जख्मी हो गई. जिसको आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

क्या है पूरा मामला
21 वर्षीय प्रिया कुमारी रातू थाना क्षेत्र के तिलता गांव की निवासी है. जानकारी के अनुसार प्रिया मारवाड़ी कॉलेज की स्नातक की छात्रा थी. वह घर से ट्यूशन के लिए निकली थी. संजय गांधी मेमोरियल कॉलेज के पास वह ऑटो से उतरकर सड़क पार कर रही थी. इसी बीच रातू की ओर से पंडरा आ रही अनियंत्रित गति की टर्बो ट्रक ने उसे टक्कर मार दी. जिससे छात्रा का सिर फट गया. स्थानीय लोगों की मदद से छात्रा को पुलिस ने रिम्स पहुंचाया. अस्पताल पहुंचने पर रिम्स के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.

ये भी पढ़ें- बेटे की बाइक की जिद पूरी करने के बाद पिता ने उठाया खौफनाक कदम

ट्रक छोड़कर चालक फरार
घटना के बाद ट्रक छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया. ट्रक में नंबर प्लेट भी नहीं है इसके साथ ही ट्रक में बालू भी लदा है. ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है. बताया जा रहा है कि सड़क हादसे से सड़क में जाम लग गया, जिससे ड्राइवर ट्रक छोड़ कर ही भाग निकला. फिलहाल, पुलिस ट्रक के मालिक और चालक का पता लगाने में जुट गई है. मामले में छात्रा के पिता के बयान पर प्राथमिकी भी दर्ज की गई है.

रांचीः राजधानी के पंडरा ओपी क्षेत्र के संजय गांधी मेमोरियल कॉलेज के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने छात्रा को ट्क्कर मार दी. इस सड़क हादसे में छात्रा बुरी तरह से जख्मी हो गई. जिसको आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

क्या है पूरा मामला
21 वर्षीय प्रिया कुमारी रातू थाना क्षेत्र के तिलता गांव की निवासी है. जानकारी के अनुसार प्रिया मारवाड़ी कॉलेज की स्नातक की छात्रा थी. वह घर से ट्यूशन के लिए निकली थी. संजय गांधी मेमोरियल कॉलेज के पास वह ऑटो से उतरकर सड़क पार कर रही थी. इसी बीच रातू की ओर से पंडरा आ रही अनियंत्रित गति की टर्बो ट्रक ने उसे टक्कर मार दी. जिससे छात्रा का सिर फट गया. स्थानीय लोगों की मदद से छात्रा को पुलिस ने रिम्स पहुंचाया. अस्पताल पहुंचने पर रिम्स के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.

ये भी पढ़ें- बेटे की बाइक की जिद पूरी करने के बाद पिता ने उठाया खौफनाक कदम

ट्रक छोड़कर चालक फरार
घटना के बाद ट्रक छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया. ट्रक में नंबर प्लेट भी नहीं है इसके साथ ही ट्रक में बालू भी लदा है. ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है. बताया जा रहा है कि सड़क हादसे से सड़क में जाम लग गया, जिससे ड्राइवर ट्रक छोड़ कर ही भाग निकला. फिलहाल, पुलिस ट्रक के मालिक और चालक का पता लगाने में जुट गई है. मामले में छात्रा के पिता के बयान पर प्राथमिकी भी दर्ज की गई है.

Intro:रांची के पंडरा ओपी क्षेत्र के संजय गांधी मेमोरियल कॉलेज के पास सड़क हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई। छात्रा को अनियंत्रित गति की ट्रक ने कुचल दिया। इससे अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई। मृतक छात्रा रातू थाना क्षेत्र के तिलता गांव निवासी प्रिया कुमारी (21) पिता मनोज प्रसाद है। जानकारी के अनुसार प्रिया मारवाड़ी कॉलेज की स्नातक की छात्रा थी। वह घर से ट्यूशन के लिए निकली थी। संजय गांधी मेमोरियल कॉलेज के पास वह ऑटो से उतरकर सड़क पार कर रही थी। उसी दौरान रातू की ओर से पंडरा आ रही अनियंत्रित गति की टर्बो ट्रक ने कुचल दिया। इससे छात्रा का सिर फट गया। स्थानीय लोगों की मदद से छात्रा को पुलिस ने रिम्स पहुंचाया। हालांकि रास्ते में ही छात्रा की मौत हो गई। अस्पताल पहुंचने पर रिम्स के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। 


ट्रक छोड़कर चालक फरार : 

घटना के बाद ट्रक छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया। ट्रक में नंबर नहीं लिखा था। उसमें बालू लदा था। ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि छात्रा को कुचलने के बाद ट्रक जाम में फंस गया था। इससे पकड़ा गया। जबतक लोग चालक को पकड़ते ह फरार हो चुका था। इसके बाद पुलिस ट्रक को क्रेन से उठवाकर पंडरा थाना ले गई। पुलिस ट्रक के मालिक और चालक का पता लगाने में जुट गई है। मामले में छात्रा के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। 


आइकार्ड से पुलिस ने की पहचान : 

छात्रा के पास एक आइकार्ड मिला जिससे उसकी पहचान हुई। छात्रा के पहचान के बाद एक टीम को छात्रा के घर भेजा गया। पुलिस को मुश्किल से छात्रा का घर मिला। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों को घटना की जानकारी मिलते ही रिम्स पहुंचे। रिम्स में परिजन दहाड़ मारकर रो रहे थे। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर तिलता लौटे। 

Body:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.