ETV Bharat / state

रांचीः हिंदपीढ़ी में लॉकडाउन को लेकर प्रशासन सख्त, कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज - हिंदपीढ़ी में लॉकडाउन को लेकर सख्ती

रांची के हिंदपीढ़ी में लॉकडाउन को लेकर पुलिस बेवजह घूमने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आ रही है. 12 से अधिक लोगों के खिलाफ लॉकडाउल उल्लंघन का केस दर्ज किया गया.

Strictness regarding lockdown in Hindpirhi in ranchi
लॉकडाउन को लेकर सख्त पुलिस
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 7:55 AM IST

रांचीः राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी में लॉकडाउन का लगातार उल्लंघन हो रहा है. इससे कोरोना के संक्रमण फैलने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है, लेकिन अब पुलिस ने वहां सख्ती शुरू कर दी है. बेवजह सड़क पर दिखाई देने वालों से सख्ती से निबटा जा रहा है. इस दौरान बाइक चालकों को रोककर चालान काटा गया, जबकि पैदल टहलने वालों को उठक-बैठक करायी गयी. कई को पुलिस ने खदेड़ा भी.

रांची पुलिस लोगों को हिदायत दे रही कि कोरोना के संक्रमण को फैलने और इससे बचने के लिए हिंदपीढ़ी में कर्फ्यू लगाया गया है. देशभर में लागू लॉकडाउन है. इसका उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके बावजूद हठधर्मी करने वालों और बेवजह बाहर निकलने वालों पर पुलिस ने लॉकडाउन उल्लंघन का केस दर्ज किया है.

21 माेहल्लों में तैनात किए गए हैं तीन डीएसपी
पूरे हिंदपीढ़ी के 21 मोहल्लों को तीन जोन में बांटकर बीट पुलिसिंग शुरू की गई है. सात-सात मोहल्लों को तीन बीट में बांटकर डीएसपी स्तर के अधिकारियों को तैनात किया गया है. सभी मुस्लिम डीएसपी को लगाया गया है. इनमें डीएसपी नजीर, डीएसपी नेहाल अहमद, डीएसपी आलम शामिल हैं.

हालांकि रांची में पांच डीएसपी की प्रतिनियुिक्त की गई है. दो डीएसपी को अन्य जगहों पर लगाया गया है. वहीं चार लाडस्पीकर लगी बाइक दस्ते को गश्ती के लिए लगाया गया है, जो लगातार भ्रमणशील हैं. तैनात किए गए डीएसपी स्तर अधिकारियाें ने पूरे दिन लोगों को खदेड़ा और घरों में रहने की हिदायत दी.

ये भी पढ़ें- कोरोना के अंधकार पर दीयों की रोशनी पड़ी भारी, जगमग हो उठी राजधानी रांची

इमाम और अंजुमन के सदर की आवाज गूंजती रही
रांची पुलिस ने लाउडस्पीकर लगी बाइक पर घूम-घूमकर अनाउंसमेंट करने लिए एकरा मस्जिद के इमाम और अंजुमन के सदर इबरार अहमद की वॉइस रिकॉडिंग कराई है. सोमवार से अंजुमन के सदर और एकरा मस्जिद के इमाम की आवाज में भी लाउडस्पीकर पर लोगों को घरों में रहने की अपील की गई है.

लोगों को कोरोना महामारी से लड़ने और संक्रमण फैलने से बचने के लिए घरों में रहने और प्रशासन की मदद करने की अपील की गई है. इसके अलावा लॉकडाउन का अनुपालन के लिए अंजुमन इस्लामियां रांची की ओर से दिए गए वॉलंटियर्स ने भी लोगों को घरों में रहने की अपील की है.

रांचीः राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी में लॉकडाउन का लगातार उल्लंघन हो रहा है. इससे कोरोना के संक्रमण फैलने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है, लेकिन अब पुलिस ने वहां सख्ती शुरू कर दी है. बेवजह सड़क पर दिखाई देने वालों से सख्ती से निबटा जा रहा है. इस दौरान बाइक चालकों को रोककर चालान काटा गया, जबकि पैदल टहलने वालों को उठक-बैठक करायी गयी. कई को पुलिस ने खदेड़ा भी.

रांची पुलिस लोगों को हिदायत दे रही कि कोरोना के संक्रमण को फैलने और इससे बचने के लिए हिंदपीढ़ी में कर्फ्यू लगाया गया है. देशभर में लागू लॉकडाउन है. इसका उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके बावजूद हठधर्मी करने वालों और बेवजह बाहर निकलने वालों पर पुलिस ने लॉकडाउन उल्लंघन का केस दर्ज किया है.

21 माेहल्लों में तैनात किए गए हैं तीन डीएसपी
पूरे हिंदपीढ़ी के 21 मोहल्लों को तीन जोन में बांटकर बीट पुलिसिंग शुरू की गई है. सात-सात मोहल्लों को तीन बीट में बांटकर डीएसपी स्तर के अधिकारियों को तैनात किया गया है. सभी मुस्लिम डीएसपी को लगाया गया है. इनमें डीएसपी नजीर, डीएसपी नेहाल अहमद, डीएसपी आलम शामिल हैं.

हालांकि रांची में पांच डीएसपी की प्रतिनियुिक्त की गई है. दो डीएसपी को अन्य जगहों पर लगाया गया है. वहीं चार लाडस्पीकर लगी बाइक दस्ते को गश्ती के लिए लगाया गया है, जो लगातार भ्रमणशील हैं. तैनात किए गए डीएसपी स्तर अधिकारियाें ने पूरे दिन लोगों को खदेड़ा और घरों में रहने की हिदायत दी.

ये भी पढ़ें- कोरोना के अंधकार पर दीयों की रोशनी पड़ी भारी, जगमग हो उठी राजधानी रांची

इमाम और अंजुमन के सदर की आवाज गूंजती रही
रांची पुलिस ने लाउडस्पीकर लगी बाइक पर घूम-घूमकर अनाउंसमेंट करने लिए एकरा मस्जिद के इमाम और अंजुमन के सदर इबरार अहमद की वॉइस रिकॉडिंग कराई है. सोमवार से अंजुमन के सदर और एकरा मस्जिद के इमाम की आवाज में भी लाउडस्पीकर पर लोगों को घरों में रहने की अपील की गई है.

लोगों को कोरोना महामारी से लड़ने और संक्रमण फैलने से बचने के लिए घरों में रहने और प्रशासन की मदद करने की अपील की गई है. इसके अलावा लॉकडाउन का अनुपालन के लिए अंजुमन इस्लामियां रांची की ओर से दिए गए वॉलंटियर्स ने भी लोगों को घरों में रहने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.