ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्टः झारखंड-बंगाल पर चेकिंग अभियान तेज, सब्जी व्यापारियों पर लगाया प्रतिबंध

राजधानी में बेकाबू होते कोरोना की रफ्तार को देखते हुए प्रशासन लगातार कड़े कदम उठा रहा है. इसी क्रम में झारखंड-बंगाल बॉर्डर पर वाहनों की चेकिंग अभियान को तेज कर दिया गया है. जिसमें बिना पास के वाहनों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.

झारखंड-बंगाल पर चेकिंग अभियान
झारखंड-बंगाल पर चेकिंग अभियान
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 9:20 PM IST

रांची: कोरोना को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. इस दिशा में सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. इसी क्रम में नामकुम थाना ने राजधानी में आ रहे सभी वाहनों की चेकिंग जा रही है. झारखंड-बंगाल बॉर्डर पर पुलिस सख्त है. बिना पास के झारखंड में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. दूसरे राज्यों के सब्जी व्यापारियों पर प्रतिबंध लगाया है.

उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार झारखंड-बंगाल बॉर्डर पर सख्ती के साथ वाहनों की जांच की जा रही है. किसी भी वाहन को बिना पास के झारखंड में प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है. पुलिसकर्मी पास चेकिंग के साथ-साथ लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए हेलमेट और मास्क लगाने का आग्रह भी कर रहे हैं. बिना पास के किसी भी वाहन को झारखंड में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है. यह जांच अभियान अगले आदेश तक जारी रहेगा.


इसको लेकर कुछ वाहन चालकों का यह कहना है कि झारखंड से पास बनाने में काफी मुश्किलें हो रहीं हैं. कहीं नेटवर्क नहीं तो कहीं इसी अन्य कारण की वजह से पास नहीं बन पा रहा है. जिसके कारण वह बंगाल में आना जाना नहीं कर पा रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः लंबे समय तक युवाओं का प्रदेश बना रहेगा झारखंड, रजिस्ट्रार जनरल की रिपोर्ट में खुलासा

बता दें कि नामकुम दुर्गा सोरेन चौक से ही राजधानी रांची में प्रवेश होता है. इसके चलते नामकुम पुलिस ने सभी बड़े छोटे वाहनों और मालवाहक गाड़ियों की जांच की जा रही है. कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बंगाल में भी लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. इसके बाद झारखंड पुलिस द्वारा बिना पास के झारखंड में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. झारखंड से सटी हुई बंगाल सीमा पूरी तरह से सील कर दी गई है. रांची से जाने वाले सब्जी व्यापारी के आने जाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. जगह-जगह पर गाड़ियों की रोक-रोक पर चेकिंग की जा रही है.

रांची: कोरोना को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. इस दिशा में सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. इसी क्रम में नामकुम थाना ने राजधानी में आ रहे सभी वाहनों की चेकिंग जा रही है. झारखंड-बंगाल बॉर्डर पर पुलिस सख्त है. बिना पास के झारखंड में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. दूसरे राज्यों के सब्जी व्यापारियों पर प्रतिबंध लगाया है.

उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार झारखंड-बंगाल बॉर्डर पर सख्ती के साथ वाहनों की जांच की जा रही है. किसी भी वाहन को बिना पास के झारखंड में प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है. पुलिसकर्मी पास चेकिंग के साथ-साथ लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए हेलमेट और मास्क लगाने का आग्रह भी कर रहे हैं. बिना पास के किसी भी वाहन को झारखंड में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है. यह जांच अभियान अगले आदेश तक जारी रहेगा.


इसको लेकर कुछ वाहन चालकों का यह कहना है कि झारखंड से पास बनाने में काफी मुश्किलें हो रहीं हैं. कहीं नेटवर्क नहीं तो कहीं इसी अन्य कारण की वजह से पास नहीं बन पा रहा है. जिसके कारण वह बंगाल में आना जाना नहीं कर पा रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः लंबे समय तक युवाओं का प्रदेश बना रहेगा झारखंड, रजिस्ट्रार जनरल की रिपोर्ट में खुलासा

बता दें कि नामकुम दुर्गा सोरेन चौक से ही राजधानी रांची में प्रवेश होता है. इसके चलते नामकुम पुलिस ने सभी बड़े छोटे वाहनों और मालवाहक गाड़ियों की जांच की जा रही है. कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बंगाल में भी लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. इसके बाद झारखंड पुलिस द्वारा बिना पास के झारखंड में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. झारखंड से सटी हुई बंगाल सीमा पूरी तरह से सील कर दी गई है. रांची से जाने वाले सब्जी व्यापारी के आने जाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. जगह-जगह पर गाड़ियों की रोक-रोक पर चेकिंग की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.