ETV Bharat / state

रांचीः अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर होगी सख्त कार्रवाई, ट्रैफिक समस्या को सुलझाने एसपी ने ली बैठक - राजधानी में नहीं थम रहा अतिक्रमण

राजधानी रांची में बेलगाम होती ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर अब प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया है. ट्रैफिक एसपी चैंबर सदस्यों के साथ बैठक कर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

ट्राफिक समस्या
ट्राफिक समस्या
author img

By

Published : Nov 17, 2020, 10:49 AM IST

Updated : Nov 17, 2020, 4:01 PM IST

रांचीः शहर की यातायात व्यवस्था के साथ ही शहर में पार्किंग की उपलब्धता को लेकर सोमवार को चैंबर भवन में ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुग के साथ एक बैठक की गई. इसमें मेन रोड और अपर बाजार में दुकानदारों द्वारा अपने सामान को सड़कों पर रखने से हो रही समस्या पर बातचीत हुई.

ट्रैफिक एसपी ने कहा कि दुकानदार यह सुनिश्चित करें कि सड़कों पर व्यवसायिक गतिविधि नहीं हो. नहीं तो दुकानदारों पर नियमसम्मत कार्रवाई की जायेगी. दुकानदार सड़कों को अतिक्रमण मुक्त रखें, ताकि जाम की समस्या न उत्पन्न हो. इस बैठक के दौरान अपर बाजार में पार्किंग व्यवस्था सुलभ कराने और कुछ प्रमुख मार्गों को नो व्हिकल जोन घोषित करने पर भी वार्ता हुई.

जिसमें कहा गया कि पार्किंग के अभाव में व्यवसायिक गतिविधियां तो प्रभावित हो ही रही हैं. लोगों को आवागमन में भी कठिनाई हो रही है.

साथ ही यह तय किया गया कि जल्द ही ट्रैफिक एसपी, नगर आयुक्त और सदर एसडीओ समेत चैंबर पदाधिकारियों द्वारा अपर बाजार का मुआयना कर पार्किंग व्यवस्था को सुलभ कराने पर कार्रवाई की जायेगी.

वहीं चैंबर सदस्यों ने कहा कि ट्रैफिक थाना के अलावा शहर के कई मुख्य मार्गों और थानों में बाइक,गाडियां दो-तीन वर्षों से खड़ी खड़ी सड़ रही हैं. जो शहर में जाम का एक मुख्य कारण है.

यह भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश-दुष्कर्म के बाद दंपति ने खाया बच्ची का लीवर

इसको लेकर सुझाया दिया गया कि ऐसे वाहनों को स्क्रैप, नीलाम करने की दिशा में कार्रवाई की जाए. साथ ही शहर में कई जगहों पर खराब पड़े ट्रैफिक लाइट्स को ठीक कराने का आग्रह भी किया गया. इसके लिए नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस के समन्वय से ही ट्रैफिक लाइट्स लगाने का सुझाव दिया गया.

चैंबर अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने कहा कि फेडरेशन चैंबर कभी भी सड़कों पर व्यवसायिक गतिविधि का समर्थन नहीं करता है. साथ ही उन्होंने निगम में पिछले चार वर्षों से ट्रैफिक इंजीनियर का पद रिक्त होने पर चिंता जताई और कहा कि इस महत्वपूर्ण पद पर शीघ्र पदस्थापना की जाए.

रांचीः शहर की यातायात व्यवस्था के साथ ही शहर में पार्किंग की उपलब्धता को लेकर सोमवार को चैंबर भवन में ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुग के साथ एक बैठक की गई. इसमें मेन रोड और अपर बाजार में दुकानदारों द्वारा अपने सामान को सड़कों पर रखने से हो रही समस्या पर बातचीत हुई.

ट्रैफिक एसपी ने कहा कि दुकानदार यह सुनिश्चित करें कि सड़कों पर व्यवसायिक गतिविधि नहीं हो. नहीं तो दुकानदारों पर नियमसम्मत कार्रवाई की जायेगी. दुकानदार सड़कों को अतिक्रमण मुक्त रखें, ताकि जाम की समस्या न उत्पन्न हो. इस बैठक के दौरान अपर बाजार में पार्किंग व्यवस्था सुलभ कराने और कुछ प्रमुख मार्गों को नो व्हिकल जोन घोषित करने पर भी वार्ता हुई.

जिसमें कहा गया कि पार्किंग के अभाव में व्यवसायिक गतिविधियां तो प्रभावित हो ही रही हैं. लोगों को आवागमन में भी कठिनाई हो रही है.

साथ ही यह तय किया गया कि जल्द ही ट्रैफिक एसपी, नगर आयुक्त और सदर एसडीओ समेत चैंबर पदाधिकारियों द्वारा अपर बाजार का मुआयना कर पार्किंग व्यवस्था को सुलभ कराने पर कार्रवाई की जायेगी.

वहीं चैंबर सदस्यों ने कहा कि ट्रैफिक थाना के अलावा शहर के कई मुख्य मार्गों और थानों में बाइक,गाडियां दो-तीन वर्षों से खड़ी खड़ी सड़ रही हैं. जो शहर में जाम का एक मुख्य कारण है.

यह भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश-दुष्कर्म के बाद दंपति ने खाया बच्ची का लीवर

इसको लेकर सुझाया दिया गया कि ऐसे वाहनों को स्क्रैप, नीलाम करने की दिशा में कार्रवाई की जाए. साथ ही शहर में कई जगहों पर खराब पड़े ट्रैफिक लाइट्स को ठीक कराने का आग्रह भी किया गया. इसके लिए नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस के समन्वय से ही ट्रैफिक लाइट्स लगाने का सुझाव दिया गया.

चैंबर अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने कहा कि फेडरेशन चैंबर कभी भी सड़कों पर व्यवसायिक गतिविधि का समर्थन नहीं करता है. साथ ही उन्होंने निगम में पिछले चार वर्षों से ट्रैफिक इंजीनियर का पद रिक्त होने पर चिंता जताई और कहा कि इस महत्वपूर्ण पद पर शीघ्र पदस्थापना की जाए.

Last Updated : Nov 17, 2020, 4:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.