रांची: जिला से एक सौतेले पिता पर नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. रांची के तुपुदाना थाना में इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है. घटना के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें- राज्य में विशेषज्ञ डॉक्टरों की भारी कमी, भर्ती नियमावली में संशोधन करना चाहती है सरकार
क्या है पूरा मामला
सौतेले पिता ने नाबालिग बेटी को कोल्ड ड्रिंक पिलाने के बहाने दशम फॉल ले कर गया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया. लड़की के बयान पर आरोपी पिता के खिलाफ तुपुदाना ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गई है. लड़की की मां जैप में पदस्थापित है. आरोपी मूलरूप से गुमला के कामडारा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. लड़की का मेडिकल भी कराया गया है. तुपुदाना थानेदार कन्हैया कुमार ने बताया कि आरोपी की तलाश में पुलिस की एक टीम को गुमला भी भेजा गया है. दावा किया है कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा.
जान से मारने की देता रहा धमकी
लड़की लॉकडाउन के बाद से अपनी नानी के साथ ही रहती है. उसका सौतेला पिता उसके घर पहुंचा और कहा चलो तुम्हें कोल्ड ड्रिंक पिलाते हैं. इसके बाद वो उसे अपनी गाड़ी बैठा कर नामकुम रोड की ओर ले जाने लगा. लड़की ने जब जाने से इनकार किया तो आरोपी ने कहा कि आगे कुछ काम है. काम करने के बाद कोल्ड ड्रिंक पीकर घर चले जाएंगे. इसके बाद आरोपी उसे सीधे दशमफॉल ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया. लड़की ने जब इसका विरोध किया तो वो उसे जान से मारने की धमकी देने लगा. फिर उसे लेकर सीधे उसके नानी घर पहुंचा और धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो जान से मार देगा.
दिल्ली ले लौटी थी पीड़िता
पीड़िता ने घटना की पूरी जानकारी अपनी नानी को दी. जिसके बाद वो परिजनों के साथ तुपुदाना ओपी पहुंची और मामला दर्ज करवाया. दो महीने पहले पीड़िता दिल्ली से आई थी. पुलिस के अनुसार पीड़िता की मां जैप में तैनात है, जबकि उसके पहले पिता दिल्ली पुलिस में हैं. जब पीड़िता डेढ़ साल की थी, तब दोनों के बीच तलाक हो गया था. इसके बाद पीड़िता की मां ने गुमला निवासी से दूसरी शादी कर ली.