रांची: राजधानी में एक पिता पर अपनी सौतेली नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा है. मामले को लेकर नाबालिग की मां ने गोंदा थाना में अपने पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें मर्यादा भंग करने, जोर जबरदस्ती करने और दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप पीड़ित महिला ने अपने पति पर लगाया है.
2019 में महिला ने की थी दूसरी शादी
महिला ने अपने आवेदन के माध्यम से पुलिस को बताया है कि उसका पति अक्सर उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ करता था. जब उसकी बेटी विरोध करती थी तो उसे नानी घर भेजने की धमकी देता था. महिला के अनुसार, उसका पति करीब डेढ़ साल से नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करता था. मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला के पहले पति ने आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद फरवरी 2019 में महिला ने दूसरी शादी की थी. महिला का आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद से ही पति और उसकी भाभी दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करने लगी थे.
जांच में जुटी पुलिस
पीड़ित महिला ने अपने जेठानी पर पति को भड़काने का आरोप लगाया है. इस वजह से पति-पत्नी में अक्सर मारपीट होती थी, साथ ही बेटी के साथ भी छेड़छाड़ किया जाता था. महिला ने अपने पति पर करीब 16 लाख रुपये दहेज लेने का आरोप लगाया है, साथ ही उसके नाम पर बैंक से लोन लेकर गाड़ी लेने का भी आरोप लगाया है. पुलिस आने की सूचना के बाद से आरोपी मौके से फरार है. फिलहाल, पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. वही, महिला के पति ने पुलिस को फोन कर अपने आप को बेकसूर बताया है और मामले की गंभीरता से जांच की मांग की है.