ETV Bharat / state

8 जगहों पर बनाए गए स्टैटिक टेस्ट सेंटर, 15% लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव

author img

By

Published : Sep 7, 2020, 2:09 AM IST

रांची में कोरोना में जांच के लिए आठ स्थानों पर बनाये गए स्टैटिक टेस्ट सेंटर बनाए गए हैं. रोज जांच कराने वाले कुल लोगों में 15% लोग कोरोना पॉजिटिव पाये जा रहे हैं.

8 जगहों पर बनाए गए स्टैटिक टेस्ट सेंटर
8 जगहों पर बनाए गए स्टैटिक टेस्ट सेंटर

रांची: कोविड-19 के जांच के लिए रांची में आठ स्थानों पर बनाये गए स्टैटिक टेस्ट सेंटर पर रोज जांच कराने वाले कुल लोगों में 15% लोग कोरोना पॉजिटिव पाये जा रहे हैं. रविवार को कुल 400 सैंपल जमा किए गए, जिसमें 58 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव और 342 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई.

यह भी पढ़ें- 6 सितंबर: पाकिस्तान के ऑपरेशन जिब्राल्टर का भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

वहीं आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए 22 लोगों के सैंपल लिए गए. जिला स्कूल स्थित कलेक्शन सेंटर में 11, रातू रोड में 3, हरमू में 7 और धुर्वा स्थित कैंप में 1 सैंपल लिये गए. साथ ही एनडीए परीक्षा की वजह से डोरंडा कॉलेज में कोविड-19 जांच नहीं किया गया.

जांच केंद्रों में जमा किए गए सैंपल

1. जिला स्कूल, शहीद चौक-50

2. क्रॉउन पब्लिक स्कूल,रातू रोड-34

3. जगन्नाथ क्लब, धुर्वा-90

4. राम लखन सिंह यादव कॉलेज-56

5. स्वागत बैंक्विट हॉल, हरमू-94

6. तरुण विकास मिडिल स्कूल, चुटिया-46

7. गवर्नमेंट मिडिल स्कूल, बरियातू- 30

रांची: कोविड-19 के जांच के लिए रांची में आठ स्थानों पर बनाये गए स्टैटिक टेस्ट सेंटर पर रोज जांच कराने वाले कुल लोगों में 15% लोग कोरोना पॉजिटिव पाये जा रहे हैं. रविवार को कुल 400 सैंपल जमा किए गए, जिसमें 58 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव और 342 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई.

यह भी पढ़ें- 6 सितंबर: पाकिस्तान के ऑपरेशन जिब्राल्टर का भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

वहीं आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए 22 लोगों के सैंपल लिए गए. जिला स्कूल स्थित कलेक्शन सेंटर में 11, रातू रोड में 3, हरमू में 7 और धुर्वा स्थित कैंप में 1 सैंपल लिये गए. साथ ही एनडीए परीक्षा की वजह से डोरंडा कॉलेज में कोविड-19 जांच नहीं किया गया.

जांच केंद्रों में जमा किए गए सैंपल

1. जिला स्कूल, शहीद चौक-50

2. क्रॉउन पब्लिक स्कूल,रातू रोड-34

3. जगन्नाथ क्लब, धुर्वा-90

4. राम लखन सिंह यादव कॉलेज-56

5. स्वागत बैंक्विट हॉल, हरमू-94

6. तरुण विकास मिडिल स्कूल, चुटिया-46

7. गवर्नमेंट मिडिल स्कूल, बरियातू- 30

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.