ETV Bharat / state

60 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी पल्स पोलियो की खुराक, स्टेट टास्क फोर्स की बैठक में लिया फैसला

author img

By

Published : Dec 10, 2020, 10:33 PM IST

राष्ट्रीय पोलियो दिवस के मौके पर 17 जनवरी 2021 को राज्य भर में 0-5 वर्ष तक के 60 लाख से ज्यादा बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव नीतिन मदन कुलकर्णी ने गुरुवार को स्टेट टास्क फोर्स के साथ वर्चुअल बैठक की.

State Task Force Meeting in ranchi
60 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी पल्स पोलियो की खुराक

रांची: राष्ट्रीय पोलियो दिवस के मौके पर 17 जनवरी 2021 को राज्य भर में 0-5 वर्ष तक के 60 लाख से ज्यादा बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव नीतिन मदन कुलकर्णी ने गुरुवार को स्टेट टास्क फोर्स के साथ वर्चुअल बैठक की.

बैठक में यह तय किया गया कि बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पहले दिन यानी 17 जनवरी को निर्धारित बूथों पर पिलाया जाएगा. वहीं जो बच्चे छूट जाएंगे उन्हें 18 और 19 जनवरी को घर जाकर स्वास्थ्य कार्यकर्ता पोलियो की खुराक पिलाएंगे. वहीं उन्होंने ऊर्जा विभाग के पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिया कि जिन जगहों पर वैक्सीन रखी जाती है उस जगह पर बिजली की कटौती न करें. वहीं शिक्षा विभाग से कहा गया है कि उनके द्वारा चलाए जा रहे ऑनलाइन क्लास में पल्स पोलियो अभियान के बारे में बच्चों को बताया जाए और उस दिन स्कूल को खोल कर रखें ताकि स्कूल को बूथ बनाया जा सके.

ये भी पढ़ें-कश्मीर से कन्याकुमारी तक पहुंच चुकी है मधुबनी और सोहराय पेंटिग, व्यवसाय और आत्मनिर्भरता के खुल रहे रास्ते

अभियान में 48 हजार कर्मचारियों की लगेगी ड्यूटी

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी द्वारा की जा रही इस वर्चुअल मीटिंग में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से कहा गया कि पल्स पोलियो अभियान से 15 दिन पूर्व अपने माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार करें, जिससे आम लोगों को पल्स पोलियो दिवस के बारे में जानकारी मिले. साथ ही पुलिस विभाग से उन्होंने पल्स पोलियो वाले इलाकों के थाने को अभियान में शामिल होने को हिदायत दी. वहीं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राज्य भर में 48 हजार स्वास्थ्य कर्मचारी काम करेंगे. बैठक में टास्क फोर्स के साथ महिला बाल विकास विभाग,पंचायती राज विभाग, ट्रांसपोर्ट विभाग, ऊर्जा विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, शिक्षा विभाग एवं पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

रांची: राष्ट्रीय पोलियो दिवस के मौके पर 17 जनवरी 2021 को राज्य भर में 0-5 वर्ष तक के 60 लाख से ज्यादा बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव नीतिन मदन कुलकर्णी ने गुरुवार को स्टेट टास्क फोर्स के साथ वर्चुअल बैठक की.

बैठक में यह तय किया गया कि बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पहले दिन यानी 17 जनवरी को निर्धारित बूथों पर पिलाया जाएगा. वहीं जो बच्चे छूट जाएंगे उन्हें 18 और 19 जनवरी को घर जाकर स्वास्थ्य कार्यकर्ता पोलियो की खुराक पिलाएंगे. वहीं उन्होंने ऊर्जा विभाग के पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिया कि जिन जगहों पर वैक्सीन रखी जाती है उस जगह पर बिजली की कटौती न करें. वहीं शिक्षा विभाग से कहा गया है कि उनके द्वारा चलाए जा रहे ऑनलाइन क्लास में पल्स पोलियो अभियान के बारे में बच्चों को बताया जाए और उस दिन स्कूल को खोल कर रखें ताकि स्कूल को बूथ बनाया जा सके.

ये भी पढ़ें-कश्मीर से कन्याकुमारी तक पहुंच चुकी है मधुबनी और सोहराय पेंटिग, व्यवसाय और आत्मनिर्भरता के खुल रहे रास्ते

अभियान में 48 हजार कर्मचारियों की लगेगी ड्यूटी

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी द्वारा की जा रही इस वर्चुअल मीटिंग में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से कहा गया कि पल्स पोलियो अभियान से 15 दिन पूर्व अपने माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार करें, जिससे आम लोगों को पल्स पोलियो दिवस के बारे में जानकारी मिले. साथ ही पुलिस विभाग से उन्होंने पल्स पोलियो वाले इलाकों के थाने को अभियान में शामिल होने को हिदायत दी. वहीं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राज्य भर में 48 हजार स्वास्थ्य कर्मचारी काम करेंगे. बैठक में टास्क फोर्स के साथ महिला बाल विकास विभाग,पंचायती राज विभाग, ट्रांसपोर्ट विभाग, ऊर्जा विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, शिक्षा विभाग एवं पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.