रांचीः पुलिस और मानवाधिकार दोनों का संबंध भले ही अटपटा सा लगे, लेकिन मंगलवार को दोनों एक ही मंच पर नजर आएं. वजह रही राज्य स्तरीय पुलिस वाद-विवाद प्रतियोगिता. जिसमें सभी जिले से चुनकर आए पुलिसकर्मियों ने ह्यूमन राइट्स पर डिबेट (Debate On Human Rights) में हिस्सा लिया और मानवाधिकार पर अपने कर्तव्यों की जानकारी दी.
ये भी पढे़ं-कांकेर में ब्रह्मानंद नेताम से पूछताछ करने आई झारखंड पुलिस लौटी, लोगों ने किया विरोध
रांची पुलिस लाइन में प्रतियोगिता का आयोजनः झारखंड में जिला स्तरीय बाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन के बाद मंगलवार को रांची पुलिस लाइन में राज्य स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की (State Level Debate Competition Among Policemen)गई. जिसमे रेंज और जिला स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 30 प्रतिभागी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम में ज्यूरी के रूप में राज्य मानवाधिकार आयोग के कार्यकारी अध्यक्ष, रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय के उप कुलपति और रांची जोन के आईजी शामिल रहे.
प्रतियोगिता में चाईबासा के एसआई राहुल कुमार मुर्मू अव्वलः इस मौके पर रांची जोन के डीआईजी अनीश गुप्ता ने कहा कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल हुए प्रतिभागियों में से उत्कृष्ट तीन प्रतिभागी इसी माह आयोजित होनेवाली राष्ट्रीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में शामिल होंगे. वहीं प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार चाईबासा के एसआई राहुल कुमार मुर्मू ने जीता. उन्होंने बताया की इस तरह की प्रतियोगिता के आयोजन और सम्मान पाने से आत्मविश्वास बढ़ता है. वहीं उन्होंने कहा की पुलिसिंग के साथ मानवाधिकार के नियमों का अनुसरण करना जरूरी है.
पुलिस कर्मियों के लिए आयोजन जरूरीः गौरतलब हो कि मानवाधिकार को लेकर झारखंड पुलिस पर कई सवाल उठते हैं. ऐसे में मानवाधिकार को लेकर डिबेट का आयोजन कहीं न कहीं आने वाले दिनों में पुलिस को मानवाधिकार के उल्लंघन को लेकर जागरूक जरूर करेगी.