गोड्डाः जिले के दौरे पर आए झारखंड सरकार के मंत्री बन्ना गुप्ता ने केंद्र सरकार पर करारा प्रहार किया है. गुप्ता ने कहा कि केंद्र में आज तक ऐसी पूर्वाग्रह से ग्रस्त सरकार नहीं देखी, जिसने महज एक टोटी नल के बहाने तीन मेडिकल कॉलेज की मान्यता रद्द कर दी. साथ ही कहा कि- काम हम करें, नाम आयुष्मान का..ऐसा नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि. राज्य सरकार अपनी मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी सहायता योजना लाने पर विचार कर रही है.
सदर अस्पताल का निरीक्षण किया
गुप्ता ने गोड्डा सदर अस्पताल का निरीक्षण भी किया. इस दौरान दिखी कमियों में सुधार के निर्देश दिए हैं. गोड्डा दौरे पर आए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि मैंने अपने राजनीतिक जीवन में ऐसी सरकार नहीं देखी जो पूर्वाग्रह से ग्रस्त और वैमनस्यता वाली हो. उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड में डॉक्टर की कमी पूरी करने के लिए कॉलेज की संख्या में वृद्धि करने की बात करते हैं और केंद्र सरकार महज एक नल की टोटी के कारण राज्य में तीन कॉलेज की मान्यता समाप्त कर दी है. उन्होंने कहा कि रांची के सदर अस्पताल को देश में तीसरा स्थान मिला लेकिन श्रेय कोई और ले जाता है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में सीबीआई की एंट्री पर रोक, जांच के लिए लेनी होगी राज्य सरकार की अनुमति
गुप्ता ने आरोप लगाया कि आयुष्मान भारत योजना में बड़े पैमाने पर लूट मची है. ऐसे में राज्य सरकार ये योजना बना रही है कि आयुष्मान भारत के साथ ही राज्य सरकार अलग योजना पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत में केंद्र का 60 प्रतिशत और 40 प्रतिशत राज्यांश होता है. इससे झारखंड में 57 लाख लोग पंजीकृत हैं.