ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री के झारखंड दौरे पर कांग्रेस का तंज, प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- चुनाव नजदीक आया तो विदेश की जगह देश की यात्रा करने लगे पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड दौरे को लेकर राजनीति तेज हो गई है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने पीएम के दौरे पर तंज कसा है और कहा कि चुनाव आने वाले हैं, इसलिए पीएम का दौरा विदेश के बजाए राज्यों में हो रहा है. PM Narendra Modi Jharkhand visit.

PM Narendra Modi Jharkhand visit
rajesh thakur
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 30, 2023, 6:42 PM IST

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने पीएम के दौरे पर तंज कसा

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली खूंटी के उलिहातू जाएंगे. पीएम मोदी के संभावित कार्यक्रम को लेकर राज्य में सियासी बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कांग्रेस भवन में मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश दौरा बंद कर देश का दौरा करना शुरू कर दिया है. पीएम मोदी को इस बात का एहसास हो गया है कि पहले पांच राज्यों में और फिर लोकसभा के चुनाव होने हैं.

यह भी पढ़ें: सीएम हेमंत सोरेन का पलामू दौरा कल, पांच हजार युवाओं को सौंपेंगे ऑफर लेटर, सीएम की सुरक्षा में तीन हजार से अधिक जवानों की तैनाती

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 15 नवंबर को संभावित झारखंड यात्रा को राजनीतिक यात्रा बताते हुए राजेश ठाकुर ने कहा कि चुनाव नजदीक है. इसलिए पीएम मोदी धरती आबा बिरसा मुंडा और बाबा कार्तिक उरांव को भी याद करेंगे. प्रधानमंत्री को झारखंड और झारखंड की जनता से कोई भावनात्मक लगाव नहीं है.

"धनबाद व्यवसायी पर गोलीबारी की घटना दुखद": प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने शनिवार को धनबाद के बैंक मोड़ के पास एक व्यवसायी के साथ हुई घटना को दुखद बताते हुए कहा कि धनबाद पुलिस 24 घंटे के अंदर अपराधियों को गिरफ्तार करे. गौरतलब है कि रविवार को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने धनबाद घटना की निंदा करते हुए इसे राज्य में ध्वस्त कानून-व्यवस्था का नतीजा बताया था.

प्रदेश कांग्रेस संगठन को मजबूत करने और राज्य के सभी वर्गों के योग्य युवाओं में नेतृत्व की गुणवत्ता विकसित करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रमों का जिक्र करते हुए पीसीसी झारखंड अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि पार्टी लगातार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रही है और यह भविष्य में भी जारी रहेगा.

"ईडी और आईटी भाजपा के चुनावी हथियार": झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, वहां परिवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग भारतीय जनता पार्टी के चुनावी हथियार के रूप में काम कर रहे हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि अभी झारखंड में चुनाव नहीं हो रहे हैं. वरना ईडी और आईटी की कुछ टीमें यहां भी पहुंच जातीं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश और प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी और उसके नेताओं को पहचान चुकी है. आने वाले चुनाव में जनता भाजपा को उसके झूठे चुनावी वादों का हिसाब लेगी.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने पीएम के दौरे पर तंज कसा

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली खूंटी के उलिहातू जाएंगे. पीएम मोदी के संभावित कार्यक्रम को लेकर राज्य में सियासी बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कांग्रेस भवन में मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश दौरा बंद कर देश का दौरा करना शुरू कर दिया है. पीएम मोदी को इस बात का एहसास हो गया है कि पहले पांच राज्यों में और फिर लोकसभा के चुनाव होने हैं.

यह भी पढ़ें: सीएम हेमंत सोरेन का पलामू दौरा कल, पांच हजार युवाओं को सौंपेंगे ऑफर लेटर, सीएम की सुरक्षा में तीन हजार से अधिक जवानों की तैनाती

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 15 नवंबर को संभावित झारखंड यात्रा को राजनीतिक यात्रा बताते हुए राजेश ठाकुर ने कहा कि चुनाव नजदीक है. इसलिए पीएम मोदी धरती आबा बिरसा मुंडा और बाबा कार्तिक उरांव को भी याद करेंगे. प्रधानमंत्री को झारखंड और झारखंड की जनता से कोई भावनात्मक लगाव नहीं है.

"धनबाद व्यवसायी पर गोलीबारी की घटना दुखद": प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने शनिवार को धनबाद के बैंक मोड़ के पास एक व्यवसायी के साथ हुई घटना को दुखद बताते हुए कहा कि धनबाद पुलिस 24 घंटे के अंदर अपराधियों को गिरफ्तार करे. गौरतलब है कि रविवार को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने धनबाद घटना की निंदा करते हुए इसे राज्य में ध्वस्त कानून-व्यवस्था का नतीजा बताया था.

प्रदेश कांग्रेस संगठन को मजबूत करने और राज्य के सभी वर्गों के योग्य युवाओं में नेतृत्व की गुणवत्ता विकसित करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रमों का जिक्र करते हुए पीसीसी झारखंड अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि पार्टी लगातार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रही है और यह भविष्य में भी जारी रहेगा.

"ईडी और आईटी भाजपा के चुनावी हथियार": झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, वहां परिवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग भारतीय जनता पार्टी के चुनावी हथियार के रूप में काम कर रहे हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि अभी झारखंड में चुनाव नहीं हो रहे हैं. वरना ईडी और आईटी की कुछ टीमें यहां भी पहुंच जातीं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश और प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी और उसके नेताओं को पहचान चुकी है. आने वाले चुनाव में जनता भाजपा को उसके झूठे चुनावी वादों का हिसाब लेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.