ETV Bharat / state

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा- कैश बरामदगी से पार्टी का लेना देना नहीं, धीरज साहू का व्यक्तिगत मामला - झारखंड न्यूज

State Congress in charge Avinash Pandey statement. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे झारखंड दौरे पर पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि तीन सौ करोड़ से ज्यादा की बरामदगी का मामला पूरी तरह से धीरज साहू का व्यक्तिगत मामला है, पार्टी से इसका लेना देना नहीं है. वहीं उन्होंने कहा कि हालिया चुनाव परिणाम भले ही निराशाजनक हैं, लेकिन आने वाले चुनाव में कांग्रेस बेहतर करेगी.

State Congress in charge Avinash Pandey statement in case of recovery of more than Rs 300 crore cash
State Congress in charge Avinash Pandey statement in case of recovery of more than Rs 300 crore cash
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 10, 2023, 12:44 PM IST

Updated : Dec 10, 2023, 12:59 PM IST

कैश बरामदगी पर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे का बयान

रांची: कांग्रेस के झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे रांची पहुंचे हैं. एयरपोर्ट पर कांग्रेस के नेताओं ने उनका स्वागत किया. पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने धीरज साहू के ठिकानों से सैकड़ों करोड़ कैश को लेकर कहा कि इन पैसों से कांग्रेस का कोई लेना देना नहीं है. पार्टी ने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया है कि यह धीरज साहू का व्यक्तिगत मामला है. वहीं उन्होंने कहा कि जब तक इनकम टैक्स और संबंधित एजेंसी की तरफ से ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आ जाता तब तक कुछ भी टीका टिप्पणी करना सही नहीं होगा.

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा धीरज साहू का झारखंड में 100 वर्ष से भी ज्यादा समय से व्यापार चल रहा है. उनके व्यापार में परिवार के कई लोग शामिल हैं. ऐसे में जब तक इनकम टैक्स और संबंधित विभाग कुछ भी स्पष्ट नहीं कर देता, तब तक पूरे मामले पर कुछ भी कहना उचित नहीं होगा. बता दें कि कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से 300 करोड़ रुपए से ज्यादा नगद पाए गए हैं. जिसको लेकर इनकम टैक्स की लगातार कार्रवाई उनके आवास और कार्यालय में जारी है.

वहीं पांच राज्यों में से तीन बड़े राज्यों में भाजपा की जीत पर कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि यह हार निश्चित रूप से पार्टी के लिए दुखद है लेकिन आने वाले लोकसभा चुनाव और अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन जरूर करेगी. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे का स्वागत करने पहुंची महिला कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री गुंजन सिंह ने बताया कि खूंटी, लोहरदगा और चाईबासा लोकसभा क्षेत्र को लेकर प्रभारी कार्यकर्ताओं के साथ मंथन करेंगे.

चाईबासा, खूंटी और लोहरदगा में पार्टी लोकसभा के चुनाव में कैसे जीत प्राप्त करे, इसको लेकर प्रभारी की तरफ से कार्यकर्ताओं को कई दिशा निर्देश दिए जाएंगे. उसके बाद प्रभारी की मौजूदगी में कई गणमान्य पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे.

ये भी पढ़ेंः

बंधु तिर्की के उठाए गए सवालों पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का बयान, कहा- यह वक्त टिका टिप्पणी का नहीं, होनी चाहिए हार की समीक्षा

विधायक अनंत ओझा ने हेमंत सरकार पर बोला हमला, कहा- कांग्रेस के राज्यसभा सांसद के घर कैश बरामद मामले की हो ईडी जांच

कैश बरामदगी मामले में बाबूलाल मरांडी ने की सांसद धीरज साहू की गिरफ्तारी की मांग, कांग्रेस और राजद ने आईटी की मंशा पर उठाए सवाल

कैश बरामदगी पर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे का बयान

रांची: कांग्रेस के झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे रांची पहुंचे हैं. एयरपोर्ट पर कांग्रेस के नेताओं ने उनका स्वागत किया. पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने धीरज साहू के ठिकानों से सैकड़ों करोड़ कैश को लेकर कहा कि इन पैसों से कांग्रेस का कोई लेना देना नहीं है. पार्टी ने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया है कि यह धीरज साहू का व्यक्तिगत मामला है. वहीं उन्होंने कहा कि जब तक इनकम टैक्स और संबंधित एजेंसी की तरफ से ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आ जाता तब तक कुछ भी टीका टिप्पणी करना सही नहीं होगा.

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा धीरज साहू का झारखंड में 100 वर्ष से भी ज्यादा समय से व्यापार चल रहा है. उनके व्यापार में परिवार के कई लोग शामिल हैं. ऐसे में जब तक इनकम टैक्स और संबंधित विभाग कुछ भी स्पष्ट नहीं कर देता, तब तक पूरे मामले पर कुछ भी कहना उचित नहीं होगा. बता दें कि कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से 300 करोड़ रुपए से ज्यादा नगद पाए गए हैं. जिसको लेकर इनकम टैक्स की लगातार कार्रवाई उनके आवास और कार्यालय में जारी है.

वहीं पांच राज्यों में से तीन बड़े राज्यों में भाजपा की जीत पर कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि यह हार निश्चित रूप से पार्टी के लिए दुखद है लेकिन आने वाले लोकसभा चुनाव और अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन जरूर करेगी. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे का स्वागत करने पहुंची महिला कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री गुंजन सिंह ने बताया कि खूंटी, लोहरदगा और चाईबासा लोकसभा क्षेत्र को लेकर प्रभारी कार्यकर्ताओं के साथ मंथन करेंगे.

चाईबासा, खूंटी और लोहरदगा में पार्टी लोकसभा के चुनाव में कैसे जीत प्राप्त करे, इसको लेकर प्रभारी की तरफ से कार्यकर्ताओं को कई दिशा निर्देश दिए जाएंगे. उसके बाद प्रभारी की मौजूदगी में कई गणमान्य पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे.

ये भी पढ़ेंः

बंधु तिर्की के उठाए गए सवालों पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का बयान, कहा- यह वक्त टिका टिप्पणी का नहीं, होनी चाहिए हार की समीक्षा

विधायक अनंत ओझा ने हेमंत सरकार पर बोला हमला, कहा- कांग्रेस के राज्यसभा सांसद के घर कैश बरामद मामले की हो ईडी जांच

कैश बरामदगी मामले में बाबूलाल मरांडी ने की सांसद धीरज साहू की गिरफ्तारी की मांग, कांग्रेस और राजद ने आईटी की मंशा पर उठाए सवाल

Last Updated : Dec 10, 2023, 12:59 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.