ETV Bharat / state

रांचीः बिजली विभाग पर कार्रवाई के लिए कांग्रेस ने CM को लिखा पत्र, 12 थानों में दर्ज कराई प्राथमिकी

रांची में बिजली विभाग के अधिकारियों और विद्युतीकरण कार्य में जुटी केईआई कंपनी के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इस मामले में सीएम को भी पत्र लिखा गया है.

State Congress has written a letter to CM for action on electricity department
बिजली विभाग पर कार्रवाई के लिए प्रदेश कांग्रेस ने CM को लिखा पत्र
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 9:42 PM IST

Updated : Jul 20, 2020, 9:05 AM IST

रांचीः राजधानी में बिजली विभाग की लापरवाही से हो रही दुर्घटनाओं को लेकर शहर के विभिन्न थानों में बिजली विभाग के अधिकारियों और विद्युतीकरण कार्य में जुटी केईआई कंपनी के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. साथ ही इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को रविवार को पत्र भी लिख कर कार्रवाई का आग्रह किया गया है. बिजली विभाग की लापरवाही के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने मुहिम छेड़ दी है और पार्टी आर पार की लड़ाई के मूड में दिख रही है. इसी के तहत राजधानी के आधा दर्जन थानों में कांग्रेस नेताओं ने बिजली विभाग के पदाधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.

साथ ही मुख्यमंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपने का भी निर्णय लिया गया है. प्रदेश कांग्रेस के वर्किंग प्रेसिडेंट केशव महतो कमलेश ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर बिजली विभाग और केईआई कंपनी की लापरवाही के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर अधिकारियों कर्मचारियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है. उन्होंने बताया है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण राजधानी रांची में लगातार कई दुर्घटनाएं हो रही हैं. इससे आम लोगों के साथ ही बिजली विभाग के लाइनमैन की सुरक्षा भी दांव पर लग गई है. राजधानी रांची के थानों में अलग अलग प्राथमिकी दर्ज कर केईआई कंपनी और बिजली विभाग के अधिकारियों को नामजद आरोपी बताते हुए कार्रवाई की मांग की गई है.

ये भी पढ़ें: गैंगस्टर अमन साव को पुलिस ने बिहार से दबोचा, हजारीबाग के बड़कागांव थाना से हुआ था फरार

सदर थाना में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी में बताया गया है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण उनके भाई गोपी दुबे बिजली के तार की चपेट में आ गए. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी रही है. उन्होंने अपनी शिकायत में इस लापरवाही के कारण केईआई कंपनी के मालिक के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करने और कंपनी का कार्य देख रहे लोगों समेत विद्युत विभाग के पदाधिकारियों को नामजद अभियुक्त बनाने और उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है. वहीं, यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुमार राजा ने कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज कर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है. हिंदपीढ़ी थाना में राखी कौर, जगन्नाथपुर थाना में कुमुद रंजन, डोरंडा थाना में फिरोज रिजवी, सुखदेव नगर थाना में सोनी नायक और पुनदाग ओपी में जाकिर अंसारी ने बिजली विभाग और केईआई कंपनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है.

बिजली विभाग की लापरवाही के कारण गई आलोक कुमार दुबे का भाई हुआ था जख्मी

बता दें कि राजधानी में बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे के छोटे भाई को भुगतना पड़ा था. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे के छोटे भाई गौतम दुबे 'गोपी' शुक्रवार 17 जुलाई की सबह राजधानी रांची के कोकर चौक पर करंट लगने से जख्मी हो गए थे. आलोक दुबे ने बताया कि बिजली विभाग की घोर लापरवाही से 33 हजार वोल्ट का नंगा तार सड़क पर लटके रहने की वजह से यह हादसा हुआ था. उनके भाई गौतम दुबे गोपी के बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आने से करंट लगने की सूचना मिलते ही शैमफोर्ड हॉस्पिटल और रिम्स होते देवकमल अस्पताल कटहल मोड़ पहुंचे और देवकमल अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

रांचीः राजधानी में बिजली विभाग की लापरवाही से हो रही दुर्घटनाओं को लेकर शहर के विभिन्न थानों में बिजली विभाग के अधिकारियों और विद्युतीकरण कार्य में जुटी केईआई कंपनी के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. साथ ही इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को रविवार को पत्र भी लिख कर कार्रवाई का आग्रह किया गया है. बिजली विभाग की लापरवाही के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने मुहिम छेड़ दी है और पार्टी आर पार की लड़ाई के मूड में दिख रही है. इसी के तहत राजधानी के आधा दर्जन थानों में कांग्रेस नेताओं ने बिजली विभाग के पदाधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.

साथ ही मुख्यमंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपने का भी निर्णय लिया गया है. प्रदेश कांग्रेस के वर्किंग प्रेसिडेंट केशव महतो कमलेश ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर बिजली विभाग और केईआई कंपनी की लापरवाही के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर अधिकारियों कर्मचारियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है. उन्होंने बताया है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण राजधानी रांची में लगातार कई दुर्घटनाएं हो रही हैं. इससे आम लोगों के साथ ही बिजली विभाग के लाइनमैन की सुरक्षा भी दांव पर लग गई है. राजधानी रांची के थानों में अलग अलग प्राथमिकी दर्ज कर केईआई कंपनी और बिजली विभाग के अधिकारियों को नामजद आरोपी बताते हुए कार्रवाई की मांग की गई है.

ये भी पढ़ें: गैंगस्टर अमन साव को पुलिस ने बिहार से दबोचा, हजारीबाग के बड़कागांव थाना से हुआ था फरार

सदर थाना में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी में बताया गया है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण उनके भाई गोपी दुबे बिजली के तार की चपेट में आ गए. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी रही है. उन्होंने अपनी शिकायत में इस लापरवाही के कारण केईआई कंपनी के मालिक के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करने और कंपनी का कार्य देख रहे लोगों समेत विद्युत विभाग के पदाधिकारियों को नामजद अभियुक्त बनाने और उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है. वहीं, यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुमार राजा ने कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज कर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है. हिंदपीढ़ी थाना में राखी कौर, जगन्नाथपुर थाना में कुमुद रंजन, डोरंडा थाना में फिरोज रिजवी, सुखदेव नगर थाना में सोनी नायक और पुनदाग ओपी में जाकिर अंसारी ने बिजली विभाग और केईआई कंपनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है.

बिजली विभाग की लापरवाही के कारण गई आलोक कुमार दुबे का भाई हुआ था जख्मी

बता दें कि राजधानी में बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे के छोटे भाई को भुगतना पड़ा था. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे के छोटे भाई गौतम दुबे 'गोपी' शुक्रवार 17 जुलाई की सबह राजधानी रांची के कोकर चौक पर करंट लगने से जख्मी हो गए थे. आलोक दुबे ने बताया कि बिजली विभाग की घोर लापरवाही से 33 हजार वोल्ट का नंगा तार सड़क पर लटके रहने की वजह से यह हादसा हुआ था. उनके भाई गौतम दुबे गोपी के बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आने से करंट लगने की सूचना मिलते ही शैमफोर्ड हॉस्पिटल और रिम्स होते देवकमल अस्पताल कटहल मोड़ पहुंचे और देवकमल अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Last Updated : Jul 20, 2020, 9:05 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.