ETV Bharat / state

सुधीर खाखा को एसएसपी ने किया सस्पेंड, पहले भी लोहरदगा में एसएलआर से कर चुका है फायरिंग

author img

By

Published : Sep 14, 2019, 9:06 AM IST

रांची के पुलिस लाइन में इंसास रायफल से ताबड़तोड़ फायरिंग को लेकर एसएसपी ने जवान सुधीर खाखा को सस्पेंड कर दिया है. निलंबन आदेश में कहा गया है उसने पहले भी लोहरदगा में गार्ड प्रभारी से गाली-गलौज करते हुए एसएलआर रायफल से फायरिंग की थी, जबकि वहां के सिपाहियों का कहना है कि सुधीर खाखा ने यह कदम सार्जेंट मेजर की प्रताड़ना से तंग आकर उठाया था.

सुधीर खाखा

रांची: एसएपी अनीश गुप्ता ने जवान सुधीर खाखा को सस्पेंड कर दिया है. निलंबन आदेश में कहा गया है कि सुधीर खाखा ने पहले भी लोहरदगा में गार्ड प्रभारी से गाली-गलौज करते हुए एसएलआर रायफल से फायरिंग की थी. उस समय भी उसे सस्पेंड किया गया था. इस बार उसने तीन राउंड फायरिंग की. इससे किसी की जान भी जा सकती थी.

जवान सुधीर खाखा के बारे किसी को कुछ भी पता नहीं है कि वह कहां गया. वह अपने ड्यूटी वाले स्थान तक नहीं पहुंचा. पुलिस लाइन का कोई भी अधिकारी कुछ नहीं बता रहे हैं. पुलिस लाइन से यही जानकारी बाहर आई है कि पुलिस लाइन प्रशासन ने सुधीर खाखा का इंसास रायफल छीन लिया है. बताया जा रहा है कि पुलिस लाइन से सुधीर खाखा सहित सात जवानों की बरियातू रोड स्थित ग्रीन पार्क अपार्टमेंट में ड्यूटी दी गई थी. लाठी पार्टी में सभी को भेजा गया था.

इतनी गंभीर घटना के बाद भी सुधीर ने सुबह कमान थाम लिया. हालांकि वह ग्रीन पार्क तक नहीं पहुंचा था. ग्रीन पार्क अपार्टमेंट में एक अधिकारी का कार्यक्रम था. इसे लेकर ड्यूटी लगाई गई थी. इधर, एसएपी अनीश गुप्ता ने जवान सुधीर खाखा को सस्पेंड कर दिया है. निलंबन आदेश में कहा गया है कि सुधीर खाखा ने पहले भी लोहरदगा में गार्ड प्रभारी को गाली-गलौज करते हुए एसएलआर रायफल से फायरिंग की थी. उस समय भी उसे सस्पेंड किया गया था. इस बार उसने तीन राउंड फायरिंग की. इससे किसी की जान भी जा सकती थी.

आठ बार हो चुका है फरार
निलंबन आदेश में लिखा है कि जवान सुधीर खाखा को अब तक तीन बार दंडित किया जा चुका है. दो बार लघु सजा और एक बार वृहद सजा दिया गया है. वह अपनी ड्यूटी से आठ बार फरार हुआ है और पांच बार अवकाश तिथि से पिछड़ा है. 26 जुलाई 2019 तक में सारे अवकाश का उपभोग भी कर चुका है. मौजूदा समय में छुट्टी के लिए कंट्रोलिंग ऑफिसर सीसीआर डीएसपी को छुट्टी के लिए कोई भी आवेदन नहीं दिया था. अगस्त महीने में उसे वेतन दिया गया है.

सार्जेंट मेजर की प्रताड़ना से था परेशान
पुलिस लाइन में गोलियों की बौछार के पीछे सार्जेंट मेजर की प्रताड़ना से गुस्सा फूटना बताया जा रहा है. गुरुवार रात घटना के समय मौजूद पुलिसकर्मियों के अनुसार इंसास रायफल लेकर सार्जेंट मेजर कार्यालय के बाहर गोली चलाने वाला जवान यह कहकर गोलियां चला रहा था कि बाहर निकल आज नहीं छोड़ूंगा. उसे बेकाबू होता देख लोगों ने पकड़ा और जमकर पिटाई कर दी. उसके बाद अस्पताल भेजा गया था.
वहां के सिपाहियों का कहना है कि सुधीर खाखा ने यह कदम सार्जेंट मेजर की प्रताड़ना से तंग आकर उठाया था. उसके भाई की मौत हो चुकी थी और उसे दशकर्म में शामिल होने गुमला के पालकोट जाना था, लेकिन नहीं जाने दिया गया. छुट्टी मांगने पर गाली-गलौज किया गया. उसका वेतन पिछले पांच माह से रुका है, जिससे वह काफी परेशान था.

दूसरे सिपाही की बेड पर करता था गुजारा
जवान सुधीर खाखा के बारे बताया जा रहा है कि वह बैरक में नहीं, बल्कि तंबू में रहकर ड्यूटी कर रहा था. सार्जेंट मेजर की ओर से उसे बेड तक नहीं दिया गया था. वह दूसरे के बेड पर सोता था. वेतन नहीं मिलने से सहकर्मियों से कर्ज लेकर गुजारा कर रहा था. नाम नहीं छापने के शर्त पर एक पुलिसकर्मी ने बताया कि सुधीर खाखा को देवघर में ड्यूटी के लिए प्रतिनियुक्त किया गया था, लेकिन पैसे नहीं रहने की बात कह वह ड्यूटी पर नहीं गया था.

वेतन रिलीज की नहीं थी जानकारी
झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष रामअवतार सिंह के अनुसार अप्रैल से जवान सुधीर खाखा का वेतन रुका हुआ था. जिससे वह काफी परेशान था. एसोसिएशन को जानकारी मिलने पर एसएसपी से मिलकर वेतन रिलीज करवाया गया था. वेतन रिलीज की जानकारी जवान को नहीं थी. इस वजह से आवेश में आकर घटना को अंजाम दिया. उसका वेतन बिना सूचना गायब रहने की वजह से रोका गया था.

रांची: एसएपी अनीश गुप्ता ने जवान सुधीर खाखा को सस्पेंड कर दिया है. निलंबन आदेश में कहा गया है कि सुधीर खाखा ने पहले भी लोहरदगा में गार्ड प्रभारी से गाली-गलौज करते हुए एसएलआर रायफल से फायरिंग की थी. उस समय भी उसे सस्पेंड किया गया था. इस बार उसने तीन राउंड फायरिंग की. इससे किसी की जान भी जा सकती थी.

जवान सुधीर खाखा के बारे किसी को कुछ भी पता नहीं है कि वह कहां गया. वह अपने ड्यूटी वाले स्थान तक नहीं पहुंचा. पुलिस लाइन का कोई भी अधिकारी कुछ नहीं बता रहे हैं. पुलिस लाइन से यही जानकारी बाहर आई है कि पुलिस लाइन प्रशासन ने सुधीर खाखा का इंसास रायफल छीन लिया है. बताया जा रहा है कि पुलिस लाइन से सुधीर खाखा सहित सात जवानों की बरियातू रोड स्थित ग्रीन पार्क अपार्टमेंट में ड्यूटी दी गई थी. लाठी पार्टी में सभी को भेजा गया था.

इतनी गंभीर घटना के बाद भी सुधीर ने सुबह कमान थाम लिया. हालांकि वह ग्रीन पार्क तक नहीं पहुंचा था. ग्रीन पार्क अपार्टमेंट में एक अधिकारी का कार्यक्रम था. इसे लेकर ड्यूटी लगाई गई थी. इधर, एसएपी अनीश गुप्ता ने जवान सुधीर खाखा को सस्पेंड कर दिया है. निलंबन आदेश में कहा गया है कि सुधीर खाखा ने पहले भी लोहरदगा में गार्ड प्रभारी को गाली-गलौज करते हुए एसएलआर रायफल से फायरिंग की थी. उस समय भी उसे सस्पेंड किया गया था. इस बार उसने तीन राउंड फायरिंग की. इससे किसी की जान भी जा सकती थी.

आठ बार हो चुका है फरार
निलंबन आदेश में लिखा है कि जवान सुधीर खाखा को अब तक तीन बार दंडित किया जा चुका है. दो बार लघु सजा और एक बार वृहद सजा दिया गया है. वह अपनी ड्यूटी से आठ बार फरार हुआ है और पांच बार अवकाश तिथि से पिछड़ा है. 26 जुलाई 2019 तक में सारे अवकाश का उपभोग भी कर चुका है. मौजूदा समय में छुट्टी के लिए कंट्रोलिंग ऑफिसर सीसीआर डीएसपी को छुट्टी के लिए कोई भी आवेदन नहीं दिया था. अगस्त महीने में उसे वेतन दिया गया है.

सार्जेंट मेजर की प्रताड़ना से था परेशान
पुलिस लाइन में गोलियों की बौछार के पीछे सार्जेंट मेजर की प्रताड़ना से गुस्सा फूटना बताया जा रहा है. गुरुवार रात घटना के समय मौजूद पुलिसकर्मियों के अनुसार इंसास रायफल लेकर सार्जेंट मेजर कार्यालय के बाहर गोली चलाने वाला जवान यह कहकर गोलियां चला रहा था कि बाहर निकल आज नहीं छोड़ूंगा. उसे बेकाबू होता देख लोगों ने पकड़ा और जमकर पिटाई कर दी. उसके बाद अस्पताल भेजा गया था.
वहां के सिपाहियों का कहना है कि सुधीर खाखा ने यह कदम सार्जेंट मेजर की प्रताड़ना से तंग आकर उठाया था. उसके भाई की मौत हो चुकी थी और उसे दशकर्म में शामिल होने गुमला के पालकोट जाना था, लेकिन नहीं जाने दिया गया. छुट्टी मांगने पर गाली-गलौज किया गया. उसका वेतन पिछले पांच माह से रुका है, जिससे वह काफी परेशान था.

दूसरे सिपाही की बेड पर करता था गुजारा
जवान सुधीर खाखा के बारे बताया जा रहा है कि वह बैरक में नहीं, बल्कि तंबू में रहकर ड्यूटी कर रहा था. सार्जेंट मेजर की ओर से उसे बेड तक नहीं दिया गया था. वह दूसरे के बेड पर सोता था. वेतन नहीं मिलने से सहकर्मियों से कर्ज लेकर गुजारा कर रहा था. नाम नहीं छापने के शर्त पर एक पुलिसकर्मी ने बताया कि सुधीर खाखा को देवघर में ड्यूटी के लिए प्रतिनियुक्त किया गया था, लेकिन पैसे नहीं रहने की बात कह वह ड्यूटी पर नहीं गया था.

वेतन रिलीज की नहीं थी जानकारी
झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष रामअवतार सिंह के अनुसार अप्रैल से जवान सुधीर खाखा का वेतन रुका हुआ था. जिससे वह काफी परेशान था. एसोसिएशन को जानकारी मिलने पर एसएसपी से मिलकर वेतन रिलीज करवाया गया था. वेतन रिलीज की जानकारी जवान को नहीं थी. इस वजह से आवेश में आकर घटना को अंजाम दिया. उसका वेतन बिना सूचना गायब रहने की वजह से रोका गया था.

Intro:
सुधीर खा खा को एसएसपी ने किया सस्पेंड, पहले भी लोहरदगा में एसएलआर से कर चुका है फायरिंग 



रांची पुलिस लाइन की कार्यशैली भी अजीब है। गुरुवार की रात को जिस सिपाही ने इंसास रायफल से ताबड़तोड़ फायरिंग की थी और लोगों की जान सांसत में बन आई थी, उसे अगले दिन शुक्रवार को ड्यूटी पर लगा दिया गया। सिपाही सुधीर खाखा को भी इस व्यवस्था का मौका मिला और वह फरार हो गया।

नही आया ड्यूटी पर ,

उसके बारे किसी को पता नहीं है कि जवान कहां गया। वह अपने ड्यूटी वाले स्थान तक नहीं पहुंचा था। उसके बारे किसी को पता नहीं है, पुलिस लाइन के कोई भी अधिकारी कुछ नहीं बता रहे हैं। पुलिस लाइन से यही जानकारी बाहर आई है कि पुलिस लाइन प्रशासन ने सुधीर खाखा का इंसास रायफल छीन लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस लाइन से सुधीर खाखा सहित सात जवानों की बरियातू रोड स्थित ग्रीन पार्क अपार्टमेंट में ड्यूटी दी गई थी। लाठी पार्टी में सभी को भेजा गया था। दिलचस्प है कि इतनी गंभीर घटना के बाद भी सुधीर ने सुबह कमान लिया। हालांकि वह ग्रीन पार्क तक नहीं पहुंचा था। ग्रीन अपार्टमेंट में एक अधिकारी का कार्यक्रम था। इसे लेकर ड्यूटी लगाई गई थी। इधर, एसएपी अनीश गुप्ता ने जवान सुधीर खाखा को सस्पेंड कर दिया है। निलंबन आदेश में कहा गया है कि सुधीर खाखा ने पहले भी लोहरदगा में गार्ड प्रभारी को गाली-गलौज करते हुए एसएलआर रायफल से फायरिंग की थी। उस समय भी उसे सस्पेंड किया गया था। इस बार तीन राउंड फायरिंग की, इससे किसी की जान जा सकती थी।


आठ बार हुआ है फरार :

निलंबन आदेश में लिखा है कि जवान सुधीर खाखा को अब तक तीन बार दंडित किया जा चुका है। दो बार लघु सजा और एक बार वृहद सजा दिया गया है। वह अपनी ड्यूटी से आठ बार फरार हुआ है। पांच बार अवकाश तिथि से पिछड़ा है। 26 जुलाई 2019 तक में सारे अवकाश का उपभोग कर चुका है। मौजूदा समय में छुट्टी के लिए कंट्रोलिंग ऑफिसर सीसीआर डीएसपी को छुट्टी के लिए कोई भी आवेदन नहीं दिया था। अगस्त महीने में उसे वेतन दिया गया है।


सार्जेंट मेजर की प्रताडऩा से आजिज था सुधीर खाखा

 पुलिस लाइन में गोलियों की बौछार के पीछे सार्जेंट मेजर की प्रताडऩा से गुस्सा फूटना बताया जा रहा है। गुरुवार रात घटना के समय मौजूद पुलिसकर्मियों के अनुसार इंसास रायफल लेकर सार्जेंट मेजर कार्यालय के बाहर गोली चलाने वाला जवान यह कहकर गोलियां चला रहा था कि बाहर निकल आज नहीं छोड़ूंगा। उसे बेकाबू होता देख लोगों ने पकड़ा और पिटाई कर दी। इसके बाद अस्पताल भेजा गया था। हालांकि वहां के सिपाहियों का कहना था कि सुधीर खाखा ने यह कदम प्रताडऩा से तंग आकर उठाया था। चूंकि उसके भाई की मौत हो चुकी थी। दशकर्म में शामिल होने गुमला के पालकोट जाना था। लेकिन नहीं जाने दिया गया। छुट्टी मांगने पर गाली-गलौज किया गया। उसका वेतन पिछले पांच माह से रुका है, इससे भी परेशान था।

 

नहीं मिला है बेड, दूसरी की बेड पर गुजारा :

जवान सुधीर खाखा के बारे बताया जा रहा है कि वह बैरक में नहीं, बल्कि तंबू में रहकर ड्यूटी कर रहा है। सार्जेंट मेजर की ओर से उसे बेड तक नहीं दिया गया है। वह दूसरे के बेड पर सोता है। वेतन नहीं मिलने से सहकर्मियों से कभी 50-100 कभी 500 रुपये कर्ज लेकर गुजारा कर रहा है। नाम नहीं छापने के शर्त पर एक पुलिसकर्मी ने बताया कि सुधीर खाखा को देवघर में ड्यूटी के लिए प्रतिनियुक्त किया गया था। लेकिन पैसे नहीं रहने की बात कह ड्यूटी पर नहीं गया था।


इस माह वेतन हुआ है रिलीज, नहीं थी जानकारी :

झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष रामअवतार सिंह के अनुसार अप्रैल से जवान सुधीर खाखा का वेतन रुका था। इससे डिस्टर्ब चल रहा था। एसोसिएशन को जानकारी मिलने पर एसएसपी से मिलकर वेतन रिलीज करवाया गया था। वेतन रिलीज की जानकारी जवान को नहीं थी। इस वजह से आवेश में आकर घटना को अंजाम दिया है। उसका वेतन बिना सूचना गायब रहने की वजह से रोका गया था।

Body:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.