रांचीः शहर में माफिया अवैध शराब की तस्करी के लिए हर तरीका आजमा रहे हैं. दिन के समय पकड़ जाने की वजह से अब शराब माफिया आधी रात के बाद अवैध शराब की खेप इधर से उधर कर रहे हैं. रांची एसएसपी की स्पेशल टीम को इसकी जानकारी मिलने के बाद छापेमारी कर अवैध शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी है.
इसे भी पढ़ें- Crime News: रांची के रातू से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त, बिहार सप्लाई करने की थी प्लानिंग
रात के 2 से 3 बजे के बीच एक्टिव हुए तस्करः राजधानी रांची में अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए पिछले एक महीने से एसएसपी की स्पेशल टीम काम कर रही है. इस टीम ने एक महीने के भीतर 1000 पेटी से ज्यादा अवैध शराब जब्त की है, इस कार्रवाई में उन्हें उत्पाद विभाग का भरपूर सहयोग मिल रहा है. स्पेशल टीम के एक्टिव रहने की वजह से शराब माफिया ने रात के 2 से 3 बजे के बीच का समय चुन लिया. इसी अवधि में अवैध शराब की तस्करी शुरू कर दी गई है. इसकी जानकारी मिलने पर एसएसपी क्यूआरटी ने आधी रात के बाद भी शराब माफिया पर अपनी दबिश देना शुरू किया और पहले ही दिन उन्हें इसमें सफलता भी मिल गई.
ओरमांझी से पकड़ी गयी अवैध शराबः स्पेशल टीम को यह जानकारी मिली थी कि ओरमांझी थाना क्षेत्र के इलाके से होकर बिहार के लिए अवैध शराब की एक बड़ी खेप जाने वाली है. इसकी सूचना मिलते ही उत्पाद विभाग और एसएसपी क्यूआरटी एक्टिव हुई और रात के 2 बजे से ही ओरमांझी के हाइवे की ओर सघन चेकिंग अभियान लगा दी गयी. इसी दौरान एक पिकअप वैन का ड्राइवर पुलिस को देखकर वापस मुड़कर भागने की कोशिश करने लगा. जिसे मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने दौड़ कर पकड़ लिया चेकिंग के दौरान पिकअप वाहन से अरुणाचल में बिकने वाली अवैध शराब की 100 पेटियां बरामद की गईं. इस मौके से एक शराब तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है, उत्पाद विभाग की टीम उससे पूछताछ कर रही है.