ETV Bharat / state

स्कूल बचाने के लिए आंदोलन पर उतरे छात्र, भूमाफियाओं के द्वारा किया जा रहा अतिक्रमण - PUBLIC LAND ENCRACHMENT IN DHANBAD

धनबाद के गोविंदपुर अंचल में भू-माफियाओं से स्कूल की जमीन को बचाने के लिए प्रखंड कार्यालय के मामने स्कूली बच्चे और ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया.

PUBLIC LAND ENCRACHMENT IN DHANBAD
भू-माफिया के खिलाफ प्रदर्शन करते स्कूली छात्र और ग्रामीण (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 7, 2025, 7:47 PM IST

धनबाद: जिले के गोविंदपुर प्रखंड में एक स्कूल की जमीन पर भू-माफिया द्वारा अतिक्रमण करने का मामला सामने आया है. स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ प्रखंड कार्यालय के बाहर नारेबाजी की गई. लोगों का कहना है प्रखंड के सीओ और भू-माफियाओं की मिलीभगत से स्कूल की जमीन पर अतिक्रमण किया जा रहा है.

दरअसल, गोविंदपुर प्रखंड में बीते सालों से कई अंचल अधिकारी आए और गए. लेकिन सरकारी जमीन पर हो रहे अतिक्रमण पर रोक लगाने में किसी ने पहल नहीं की. हालत ये है कि अब जमीन माफियाओं के द्वारा सरकारी स्कूल की जमीन की भी जमाबंदी कर दी गई है. यह मामला बागसूमा पंचायत अंतर्गत कुरची गांव के हरिजन टोला के सरकारी मिडिल स्कूल के पास खाली पड़ी सरकारी जमीन का है. इसकी सूचना पर सैकड़ों ग्रामीण गोलबंद होकर शुक्रवार की दोपहर गोविंदपुर अंचल कार्यालय पहुंचकर घुसखोरी एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ विरोध जताया और जमकर प्रदर्शन किया.

घटना को लेकर जानकारी देते पंचायत समिति और जेएलकेएम नेत्री (ईटीवी भारत)


मामले को लेकर पंचायत समिति सदस्य ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि हरिजन टोला में स्थित सरकारी विद्यालय के समीप एक एकड़ बहत्तर डिसमिल सरकारी जमीन है. जिसपर भू-माफियाओं के द्वारा कब्जा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में उपायुक्त, अंचल अधिकारी को लिखित और मौखिक शिकायत कई बार की गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

पंचायत समिति सदस्य ने कहा कि एक एकड़ से अधीक जमीन पैसे लेकर सीओ ने केवाला भू-माफिया के नाम कर दिया है. जिसपर अवैध निर्माण कार्य भी चल रहा है. जिसको लेकर ग्रामिणों में काफी आक्रोश है. लोग सीओ धर्मेंद्र दुबे के इस कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं. यहां तक कि स्कूल के बगल की सरकारी जमीन को बचाने के लिए स्कूली बच्चे भी आंदोलन का हिस्सा बने हैं. स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे तख्तियां लेकर आंदोलन करते नजर आए. बच्चे स्कूल को भू-माफियाओं से बचाने की गुहार लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- छोटे-छोटे स्तर पर नकली शराब बना रहे हैं माफिया, छापेमारी में खुलासा, लाखों का सामान जब्त

गढ़वा में लकड़ी की अवैध तस्करी, माफिया लगातार कर रहे जंगलों की कटाई

गैर-मजरूआ और वन भूमि पर तस्करों की नजर, बिहार के माफिया झारखंड में करवा रहे अफीम की खेती!

धनबाद: जिले के गोविंदपुर प्रखंड में एक स्कूल की जमीन पर भू-माफिया द्वारा अतिक्रमण करने का मामला सामने आया है. स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ प्रखंड कार्यालय के बाहर नारेबाजी की गई. लोगों का कहना है प्रखंड के सीओ और भू-माफियाओं की मिलीभगत से स्कूल की जमीन पर अतिक्रमण किया जा रहा है.

दरअसल, गोविंदपुर प्रखंड में बीते सालों से कई अंचल अधिकारी आए और गए. लेकिन सरकारी जमीन पर हो रहे अतिक्रमण पर रोक लगाने में किसी ने पहल नहीं की. हालत ये है कि अब जमीन माफियाओं के द्वारा सरकारी स्कूल की जमीन की भी जमाबंदी कर दी गई है. यह मामला बागसूमा पंचायत अंतर्गत कुरची गांव के हरिजन टोला के सरकारी मिडिल स्कूल के पास खाली पड़ी सरकारी जमीन का है. इसकी सूचना पर सैकड़ों ग्रामीण गोलबंद होकर शुक्रवार की दोपहर गोविंदपुर अंचल कार्यालय पहुंचकर घुसखोरी एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ विरोध जताया और जमकर प्रदर्शन किया.

घटना को लेकर जानकारी देते पंचायत समिति और जेएलकेएम नेत्री (ईटीवी भारत)


मामले को लेकर पंचायत समिति सदस्य ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि हरिजन टोला में स्थित सरकारी विद्यालय के समीप एक एकड़ बहत्तर डिसमिल सरकारी जमीन है. जिसपर भू-माफियाओं के द्वारा कब्जा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में उपायुक्त, अंचल अधिकारी को लिखित और मौखिक शिकायत कई बार की गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

पंचायत समिति सदस्य ने कहा कि एक एकड़ से अधीक जमीन पैसे लेकर सीओ ने केवाला भू-माफिया के नाम कर दिया है. जिसपर अवैध निर्माण कार्य भी चल रहा है. जिसको लेकर ग्रामिणों में काफी आक्रोश है. लोग सीओ धर्मेंद्र दुबे के इस कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं. यहां तक कि स्कूल के बगल की सरकारी जमीन को बचाने के लिए स्कूली बच्चे भी आंदोलन का हिस्सा बने हैं. स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे तख्तियां लेकर आंदोलन करते नजर आए. बच्चे स्कूल को भू-माफियाओं से बचाने की गुहार लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- छोटे-छोटे स्तर पर नकली शराब बना रहे हैं माफिया, छापेमारी में खुलासा, लाखों का सामान जब्त

गढ़वा में लकड़ी की अवैध तस्करी, माफिया लगातार कर रहे जंगलों की कटाई

गैर-मजरूआ और वन भूमि पर तस्करों की नजर, बिहार के माफिया झारखंड में करवा रहे अफीम की खेती!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.