रांचीः लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी हुई है. सभी दल अपने-अपने तरीके से तैयारियों में जुटे हैं. वहीं दूसरी तरफ पुलिस और प्रशासनिक तैयारियां भी जोर पकड़ने लगी हैं. चुनाव आयोग के द्वारा पुलिस प्रशासन से संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथ की सूची उपलब्ध कराने को कहा गया है. जिसे लेकर रांची पुलिस अब रेस हो चली है. रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में इसे लेकर हाई लेवल मीटिंग की गई.
एसएसपी ने की बैठकः लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. चुनाव पारदर्शी और सुरक्षित माहौल में हो इसे लेकर चुनाव आयोग की तरफ से हर मुमकिन कोशिश की जा रही है. इस बाबत सभी महत्पूर्ण दिशा निर्देश भी जिलों के एसपी और डीएसपी को दिए जा रहे हैं. इसी फेहरिस्त में चुनाव आयोग ने सभी जिलों से संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों की लिस्ट मांगी है. जिसे लेकर रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा की तरफ से एक महत्पूर्ण बैठक की गई. बैठक में सभी एसपी, डीएसपी और थानेदार शामिल हुए.
थानेदारों से मांगी गई मतदान केंद्रों की जानकारीः बैठक को लेकर रांची एसएसपी ने बताया कि सभी थानेदारों से उनके क्षेत्र में पड़ने वाले बूथों की संख्या के बारे में जानकारी मांगी गई है. इसके साथ ही बूथ की स्थिति भी स्पष्ट करने को कहा गया है. जिसमें यह जानकारी थानेदार को देना है कि कौन कौन से बूथ उनके यहां संवेदनशील और अति संवेदनशील की श्रेणी में हैं और इसकी वजह क्या है. उन्हें बूथ की सुरक्षा के लिए कितने जवानों और पदाधिकारियों की जरूरत है ताकि उसका इंतजाम किया जा सके.
ये भी पढ़ेंः
झारखंड में बदलने लगी राजनीति, जदयू ने किया एलान, किसी के भरोसे नहीं हम, लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
जदयू की चुनाव लड़ने की तैयारी से महागठबंधन में बढ़ी बेचैनी, फीलगुड में बीजेपी
झारखंड में इंडिया गठबंधन की राह नहीं है आसान, सीटों पर दावेदारी से खड़े हो रहे सवाल