रांचीः राष्ट्रीय खेल दिवस को सफल बनाने को लेकर राज्य सरकार का खेल विभाग तैयारियों में जुटा है. राजधानी के मोरहाबादी स्थित एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें खेल मंत्री अमर कुमार बाउरी मौजूद रहेंगे. एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में फिट इंडिया अभियान का लाइव प्रसारण किया जाएगा.
खिलाड़ी होंगे सम्मानित
रांची में फिट इंडिया कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर देखी जा रही है. इसी कड़ी में खेल निदेशक अनिल कुमार सिंह ने संवाददाता सम्मेलन के जरिए फिट इंडिया कार्यक्रम को लेकर कई जानकारियां दी है. उन्होंने बताया कि जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में फिट इंडिया कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. उसी दौरान रांची के मोरहाबादी स्थित एस्ट्रोटर्फ मैदान में भी कार्यक्रम की शुरुआत होगी. सूबे के खेल मंत्री अमर कुमार बाउरी द्वारा विभिन्न खेल आयोजनों को हरी झंडी दिखाई जाएगी. कार्यक्रम में कई खिलाड़ी सम्मानित किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- 7 सितंबर को रांची आएंगे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, चुनाव को लेकर कार्यकार्ताओं को देंगे मूलमंत्र
खेल मंत्री फिट इंडिया के तहत शपथ दिलाएंगे
दिल्ली में आयोजित समारोह के दौरान फिट इंडिया अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इसके तहत झारखंड की राजधानी में भी इसकी तैयारी जोरों पर है. रांची के मोरहाबादी स्थित एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में खेल मंत्री अमर कुमार बाउरी शामिल होंगे और चार हजार से अधिक खिलाड़ियों को फिट इंडिया के तहत शपथ दिलाएंगे. इस विशेष आयोजन को लेकर खेल विभाग द्वारा तमाम तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है. इस समारोह के दौरान हॉकी के एकलव्य सेंटर का भी उद्घाटन होगा. साथ ही हॉकी के महान खिलाड़ी सिलवानुष डुंगडुंग, मनोहर टोपनो जैसे खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा.