रांचीः चीन के कोरोना वायरस को लेकर भारत भी एलर्ट पर है. एयरपोर्ट के अलावा रेलवे स्टेशनों पर भी सतर्कता बरती जा रही है. गौरतलब है कि रांची में चीन से आए दो कोराना वायरस के संदिग्ध मरीज भी मिले हैं. इसे लेकर भी एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है.
रांची रेलवे भी सतर्क
चीन के अलावा पूरे विश्व को कोराना वायरस से खतरा महसूस हो रहा है. इसी कड़ी में डब्ल्यूएचओ द्वारा विश्व भर में अलर्ट जारी किया गया है. वहीं भारत में भी इस वायरस को लेकर लोग काफी सतर्क है. झारखंड की राजधानी रांची में कोराना वायरस से जुड़े संदिग्ध दो मरीज भी मिले हैं, जिसके खून का सैंपल पुणे स्थित लैब में भेजा गया है. वहीं एयरपोर्ट के अलावा अब रेलवे स्टेशनों पर भी इसे लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है.
रांची रेल मंडल के सीपीआरओ नीरज कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए रांची रेल मंडल के स्वास्थ विभाग की टीम हमेशा ही तत्पर रहती है. हालांकि जब से कोराना वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, तब से रांची रेलवे स्टेशन पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की टीम को सतर्क किया गया है. वहीं रांची रेल मंडल के चिकित्सक हटिया स्थित डीआरएम ऑफिस के समीप अस्पताल में 24 घंटा मौजूद रहते हैं. इस तरह की किसी भी परिस्थिति होने पर या संदिग्ध मरीज का पता चलने पर उसके तुरंत खून का सैंपल लिया जाएगा और संबंधित विभाग और अस्पताल को सूचित किया जाएगा. इसके लिए एक स्पेशल टीम भी गठित कर रखा गया है.