रांची: शनिवार को स्वास्थ्य मिशन के आईईसी नोडल अधिकारी (IEC Nodal Officer) सिद्धार्थ त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया है कि जमशेदपुर और कोडरमा में आदिम जनजाति समुदाय के लिए कुछ इलाकों में टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है.
इसे भी पढ़ें- राज्य में विशेषज्ञ डॉक्टरों की भारी कमी, भर्ती नियमावली में संशोधन करना चाहती है सरकार
आदिम जनजातियों को दो वर्ग में बांटा गया
IEC पदाधिकारी के मुताबिक आदिम जनजातियों को वैक्सीनेटेड करने के लिए इन्हें दो वर्गों में बांटा गया है. सबसे ज्यादा प्रथामिकता उन आदिम जनजाति लोगों को दिया गया है, जो एक जगह रह रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सिद्धार्थ त्रिपाठी ने बताया कि इनके लिए अलग से टीम का गठन किया गया है, जो इनके घर तक जाकर टीका लगा रहे हैं. दूसरी श्रेणी में घुमंतू लोगों को शामिल किया गया है. इन्हें मोबाइल वैक्सीनेशन वैन (mobile vaccination van) के माध्यम से टीका लगाया जा रहा है.
राज्य में निवास करती हैं 8 तरह की आदिम जनजाति
अनुसूचित जनजाति यानि एसटी (ST) की बड़ी आबादी झारखंड में निवास करती है. राज्य की 32 जनजातीय समुदाय हैं, जिनमें से आठ आदिम जनजातीय समूह (पीटीजी) के अंतर्गत आते हैं.