रांची: 10 नवंबर से फेस्टिवल को ध्यान में रखते हुए रांची से पटना की ओर जाने वाली ट्रेन में रविवार शाम से बुकिंग शुरू हो गई है. गुरुवार को इन ट्रेनों के परिचालन की घोषणा कर दी गई थी. गौरतलब है कि रांची से पटना के बीच तीन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाई जा रहीं हैं.
30 नवंबर तक रांची से चलेंगी ये स्पेशल ट्रेन
यात्रियों के दबाव को देखते हुए रेलवे को फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाना पड़ रहा है. यात्रियों की डिमांड को देखते हुए रांची रेल मंडल के तहत दीपावली और छठ महापर्व को देखते हुए रांची से पटना के बीच 10 नवंबर से तीन ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इसमें हटिया-पटना-इस्लामपुर, हटिया-पटना-पूर्णिया कोर्ट और रांची-पटना शामिल हैं. ये ट्रेन 30 नवंबर तक हर रोज रांची से खुलेंगी. इसके अलावा भीड़ को देखते हुए रांची-पटना के बीच 22 नवंबर को एक और स्पेशल ट्रेन चलाने को लेकर निर्णय हुआ है. हालांकि पहले के मुकाबले इन ट्रेन में यात्रियों को अधिक भुगतान करना पड़ेगा. पहले सामान्य श्रेणी में रांची से पटना के लिए यात्रियों को 263 रुपये का भुगतान करना पड़ता था, जबकि अब लगभग 340-345 रुपये का भुगतान करना होगा.
ये भी पढ़ें-देवघर की दिव्यांग 'बसंती' कर रही है दिव्य काम, प्रकृति प्रेम की है अनोखी मिसाल
एक दिन की हुई देरी
रविवार की शाम से पूजा स्पेशल ट्रेन की बुकिंग शुरू कर दी गई है. हालांकि, बुकिंग को लेकर थोड़ी देरी हुई है. क्योंकि इन ट्रेनों की घोषणा गुरुवार को ही कर दी गई थी. टिकट बुकिंग नहीं होने से यात्रियों को परेशानी हो रही थी. अचानक अब बुकिंग को लेकर भी भीड़ बढ़ जाएगी. इधर, रेल मंडल की ओर से जानकारी दी गई है कि बुकिंग में यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी. स्पेशल ट्रेन में कई चीजों का ख्याल रखना होता है. इसी के मद्देनजर एक दिन की देरी हुई है. रांची रेल मंडल के सीपीआरओ नीरज कुमार ने जानकारी दी है कि इन ट्रेनों का बुकिंग शुरू कर दी गई है. सीट अवेलेबल हैं, यात्रियों को परेशानी नहीं होगी.