रांचीः राजधानी रांची में ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए अब स्पेशल टीम का गठन किया गया है. रांची एसएसपी के निर्देश में क्विक एक्शन ट्रैफिक टीम का गठन कर शहर को जाम मुक्त करवाने की शुरुवात की गई है. क्विक एक्शन ट्रैफिक टीम में पुलिस के साथ साथ रांची नगर निगम की टीम को भी शामिल किया गया है.
इसे भी पढ़ें- रांची में अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस ने चलाया बड़ा अभियान, दर्जनों दुकानदारों से वसूला गया जुर्माना
दस दिन के अभियान के बाद भी नहीं सुधरी स्थितिः राजधानी रांची में ट्रैफिक व्यवस्था बेहद लचर हो चुकी है. पिछले 10 दिनों के अभियान के दौरान लगभग 5 लाख का चालान कट चुका है. एसएसपी से लेकर तमाम थानेदार सड़क पर उतर कर अभियान चला चुके हैं. अतिक्रमण की वजह से हो रहे सड़क जाम से पब्लिक को राहत नहीं दिलवा पाए. अभियान खत्म होते ही एक बार फिर स्थिति पुरानी जैसे ही हो जाती है. थक हारकर रांची एसएसपी ने एक स्पेशल टीम का ही गठन कर दिया जो दिन भर सिर्फ ट्रैफिक को लेकर अभियान ही चलाएगी. शहर में कहीं भी अगर अतिक्रमण की सूचना मिलेगी टीम तुरन्त वहां कूच करेगी.
21 सदस्यीय टीम में निगम स्टाफ भी शामिलः क्विक एक्शन ट्रैफिक टीम में 21 अफसर और कर्मी शामिल किए गए है. यह टीम रांची के डेली मार्केट थाना में स्टैटिक रहेगी. जाम और अतिक्रमण की सूचना वायरलेस या फिर सम्बन्धित थानेदार के द्वारा दिये जाने के बाद यह टीम फौरन मौके पर कूच करेगी. रोड जाम खत्म करने के साथ साथ आन द स्पॉट जुर्माना भी लगाया जाएगा.
अभियान तक ही रहता था प्रभावः राजधानी को जाम मुक्त बनाने के लिए पुलिस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. अवैध पार्किंग, सड़कों के ऊपर अवैध रूप से चल रही दुकानों के साथ साथ अनडिसीप्लिन्ड पार्किंग राजधानी में जाम की मुख्य वजहें है. इन सब पर कार्रवाई के लिए 20 सितंबर से ही अभियान शुरू किया गया है. अब तक इसे अभियान में 200 से ज्यादा वाहनों के चालान काटे गए, दुकानदारों को भी चेताया गया, 100 से ज्यादा ठेलों को जब्त किया गया.
इन सब के बावजूद रांची के लोगों को जाम से मुक्ति नहीं मिल सकी है. इधर जैसे ही अभियान खत्म होता है वैसे ही दुकानदार और दूसरे लोग तुरंत सड़कों का अतिक्रमण कर दुकान लगा देते हैं. अब पुलिस दिनभर सिर्फ अतिक्रमण अभियान तो चला नहीं सकती है. इसी का फायदा सड़क के किनारे वाले दुकानदार उठा रहे हैं. यही वजह है कि पुलिस के द्वारा अब ट्रैफिक के लिए भी क्विक रिस्पांस टीम का गठन कर दिया गया है ताकि यह टीम दिन भर ट्रैफिक कंट्रोल के लिए काम करते रहे. अब देखना है कि क्या इस नई टीम से रांचीवासियों को जाम से निजात मिल पाता है या नहीं.