रांचीः बकरीद के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर पूरे झारखंड में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है. इस बार सावन की आखिरी सोमवारी और बकरीद एक ही दिन पड़ा है. जिससे राज्य के संवेदनशील जिलों में चौकसी बढ़ा दी गई है. राज्य के सात जिले रांची, जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो, हजारीबाग, रामगढ़ और गिरिडीह में एहतियातन रैफ कंपनी तैनात की गई है.
पुलिस मुख्यालय ने जिलों को किया अलर्ट
बकरीद को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को अलर्ट कर दिया है. यह आदेश दिया गया है कि नमाज के बाद एक साथ भीड़ निकलती है. इसे ध्यान में रखते हुए भीड़ के मूवमेंट पर नजर रखें. मस्जिद के अगल-बगल और संवेदनशील स्थलों के क्षेत्र में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करें. जिला नियंत्रण कक्ष में जवान हर वक्त अलर्ट मोड में रहें. दंगा निरोधक यंत्र और बल, अश्रु गैस को भी अलर्ट मोड में रखना है, ताकि किसी भी विषम परिस्थिति से निपटा जा सके.
राजधानी में भी विशेष सतर्कता
इधर, झारखंड की राजधानी रांची में भी ईद उल अजहा यानी बकरीद पर सोमवार को ईदगाह और मस्जिदों में नमाज अदा करने के बाद परंपरा के अनुसार बकरे की कुर्बानी दी जाएगी. बकरीद को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए रांची पुलिस भी पूरी तरह से सतर्क है. रांची एसएसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि राजधानी में 121 मजिस्ट्रेट और 101 पुलिस अधिकारियों के अलावा दो हजार से अधिक जवानों को विभिन्न जगहों पर तैनात किया गया. बकरीद को लेकर शहर भर में 12 गश्ती दल बनाए गए हैं. हर दल में अफसर और पुलिस के जवानों को शामिल किया गया है.
ड्रोन कैमरे से की जाएगी निगरानी
रांची के सीनियर एसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि बकरीद और सोमवारी एक ही दिन पड़ा है, ऐसे में एहतियातन सभी धार्मिक स्थलों पर भी फोर्स की तैनाती की गई है. अधिकांश भीड़-भाड़ वाले इलाके में ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी.
ये भी पढ़ें- झारखंड से बिहार के लिए रवाना हुई पहली सौर ऊर्जा ट्रेन, जानिए क्या-क्या होंगी सुविधाएं
बकरीद के दौरान ऊंट की कुर्बानी पर रोक
इस बार पूरे राज्य में ऊंट की बलि पर प्रतिबंध लगाया गया है. ऊंट की तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस मुख्यालय ने पहले ही राजस्थान, यूपी, बिहार, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों की पुलिस को अलर्ट कर चुकी है. बीते साल बकरीद के दौरान ऊंट की कुर्बानी से राज्य के अलग-अलग हिस्सों में तनाव का माहौल उत्पन हो गया था. ऐसे में राज्य पुलिस ने ऐहतियातन यह कदम उठाया है. दूसरे राज्यों की पुलिस से निवेदन किया गया है कि अपने राज्यों से झारखंड में ऊंट की तस्करी रोके. इस संबंध में जरूरी कार्रवाई का निवेदन भी राज्य पुलिस ने किया है.