रांची: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मोराबादी मैदान में झंडोत्तोलन के मुख्य कार्यक्रम और विभिन्न सरकारी कार्यालयों में होने वाले झंडोत्तोलन के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए रांची नगर निगम की तरफ से प्रत्येक दिन सफाई अभियान चलाया जा रहा है. इसके अलावा शुक्रवार को रात 10:00 बजे से सुबह 4:00 बजे तक विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा.
झंडोत्तोलन के स्थानों की साफ-सफाई
इसके तहत शहर के सभी झंडोत्तोलन के स्थानों की साफ-सफाई, उसके आसपास के क्षेत्र की सफाई, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, झाड़ी की कटाई और कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सभी वार्डों, मुख्य मार्ग, मोराबादी समारोह स्थल और अन्य सरकारी कार्यालयों को सैनिटाइज करने का कार्य किया जा रहा है. साथ ही मोराबादी मैदान, शहीद चौक, अल्बर्ट एक्का चौक,राजेंद्र चौक, बिरसा चौक, कोकर स्थित भगवान बिरसा मुंडा समाधि स्थल और सभी वार्डों में स्थापित महापुरुषों, शहीदों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई, धुलाई और ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव का कार्य किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-5 दिनों बाद खुला रांची नगर निगम कार्यालय, 15 अगस्त को लेकर जारी किए गए आदेश
स्वतंत्र दिवस के अवसर पर विशेष अभियान
स्वतंत्र दिवस को ध्यान में रखते हुए नगर निगम की विशेष सफाई अभियान के टेक्निकल स्वीपिंग मशीन की तरफ से शहर के सभी मुख्य मार्ग की विशेष सफाई की जा रही है, जिसमें विधानसभा जाने वाले मार्ग, हरमू बायपास रोड होते हुए राजभवन और राजभवन से होते हुए मोराबादी मैदान समारोह स्थल तक जाने वाले मार्ग शामिल है. साथ ही मौसम पूर्वानुमान के अनुसार बारिश होने की संभावना भी है. ऐसे में नालियां जाम न हो, इसको लेकर सफाई करने का निर्देश दिया गया है.