रांचीः 'चलो रांची को रमणीक बनाएं' कार्यक्रम की शुरुआत नगर निगम की ओर से शुक्रवार को की गई. डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय और नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने कडरू बस्ती से विशेष सफाई अभियान की शुरुआत की. इस अभियान के तहत शहर में लंबे समय से पड़े कचरे का उठावन कराया गया. इसी के तहत पीएचईडी तालाब के पास वार्ड पार्षद और उपनगर आयुक्त की उपस्थिति में कचरे का उठाव कराया गया.
इसे भी पढ़ें- हजारीबाग बाजार समिति ने डिजिटल पेमेंट में देश में हासिल किया नौवां स्थान, उत्पाद बेचकर बनाया कीर्तिमान
विशेष सफाई अभियान के तहत कचरे का उठाव
इमली चौक हरमू, पहाड़ी मैदान रोड, जयप्रकाश नगर, बिड़ला मैदान, जेएससीए स्टेडियम के पास कृष्णापुरी रोड नंबर-8, कर्बला चौक, बर्फ फैक्ट्री समेत अन्य जगहों पर विशेष सफाई अभियान के तहत कचरे का उठाव कराया गया. इसके साथ ही रांची नगर निगम की ओर से सोशल मीडिया और अन्य प्रसार माध्यमों से निगम के कंट्रोल रूम नंबर 06512 200 011 पर शहरवासियों से ऐसे स्थानों पर ध्यान आकृष्ट करने के लिए अपील की गई. शहर वासियों की ओर से लगभग 100 स्थानों के बारे में सूचना मिली, जहां निगम की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कचरे का उठाव कराया.
वहीं ड्रोन कैमरे के माध्यम से सफाई की मॉनिटरिंग की गई. निगम के 11 सिटी मैनेजर इस अभियान को सफल बनाने के लिए काम कर रहे हैं और वरीय पदाधिकारी भी इस पर विशेष नजर बनाए हुए हैं. इसके साथ ही नगर निगम ने शहरवासियों से अपील की है कि किसी भी स्थल पर ऐसे कचरे का ढेर देखें तो निगम को इसकी सूचना दें, ताकि त्वरित कार्रवाई करते हुए कचरे को हटाया जा सके.