रांची/धनबाद: होली को लेकर अस्पतालों में खास व्यवस्था की गई है. रांची के रिम्स में और धनबाद के सदर अस्पताल में इमरजेंसी की अवस्था में विशेष इंतजाम किए गए हैं.
होली के अवसर में विशेष इंतजाम को लेकर सदर अस्पताल के डॉ मुरली मनीष ने बताया कि रसानयिक रंगों का प्रयोग किया जा रहा है, जो त्वचा के लिए बेहद खतरनाक होता है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से रासायनिक रंगों से बचकर होली खेलने की अपील की है.
वहीं, धनबाद में भी होली का त्योहार लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है. यहां के अस्पताल में भी होली की विशेष तैयारी की गई है. होली में किसी तरह की अनहोनी नहीं हो इसे लेकर पीएमसीएच पूरी तरह तैयार है.