रांची: बुधवार को झारखंड विधानसभा के ए बवन में नवगठित विभिन्न समितियों के सभापति और सदस्यों की बैठक स्पीकर रवींद्र नाथ महतो की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने समितियों के महत्व और कार्यों पर विस्प्रतार से प्रकाश डाला.
समितियों के महत्व के कार्य पर डाला प्रकाश
इस बैठक में समितियों के सभापतियों ने एक सुर में कहा कि कई बार सरकार के अधिकारी समितियों की बातों पर ध्यान नहीं देते हैं. बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने समितियों के महत्व और कार्य को लेकर प्रकाश डाला गया. बैठक में संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम भी मौजूद रहे. इस दौरान बैठक में सभी समितियों के सभापति और सदस्यों को बताया गया कि इसका महत्व क्या होता है, साथ ही यह समितियां कैसे काम करती हैं.
ये भी पढ़ें-जिला शिक्षा अधीक्षक गिरिडीह के मामले पर HC में सुनवाई, अदालत ने राज्य सरकार से मांगा जवाब
दरअसल, विधानसभा अध्यक्ष ने हाल में ही 23 अलग-अलग समितियों के सभापति का गठन किया है. इन समितियों का कार्यकाल 1 साल का होता है, साथ ही विधानसभा सत्र की गैर मौजूदगी में समितियां एक्टिव होती है. समितियों के सभापति अलग-अलग जिलों में जाकर मुआयना करते हैं. बैठक के दौरान विधानसभा समितियों को और मजबूत करने पर जो दिया गया.