रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव और राजेश गुप्ता छोटू ने शुक्रवार को कहा है कि जेईई और नीट को स्थगित करने की मांग की गई है. इसे लेकर कांग्रेस की ओर से आयोजित देशव्यापी स्पीक अप फॉर स्टूडेंट सेफ्टी कार्यक्रम के तहत लाखों लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से छात्र हित के मुद्दों को लेकर आवाज बुलंद करने का काम किया है.
अभिभावकों का विश्वास
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ताओं ने कहा है कि स्पीक अप फॉर स्टूडेंट सेफ्टी कार्यक्रम के तहत देशभर के लाखों पार्टी को नेताओं, कार्यकर्त्ताओं, छात्रों, अभिभावकों, बुद्धिजीवियों, सामाजिक कार्यकर्ता और आम जनों ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड किया. वीडियो पोस्ट के माध्यम से छात्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री ने छात्रों और अभिभावकों का विश्वास खो दिया है और पूरी तरह से हठधर्मिता पर उतर आये हैं.
ये भी पढ़ें-झारखंड: यूपीएससी ने फिर लौटायी डीजीपी पैनल की फाइल, राज्य सरकार को सुप्रीम कोर्ट जाने का निर्देश
सोशल मीडिया में वीडियो अपलोड कर विरोध प्रदर्शन
प्रवक्ताओं ने कहा कि इसी से बौखलाकर और देशव्यापी विरोध की आवाज को लेकर भाजपा नेता अनर्गल बयानबाजी पर उतर आए हैं. झारखंड में भी पार्टी के सभी प्रमुख नेताओं, विधायकों, सांसदों और मंत्रियों की ओर से सोशल मीडिया में वीडियो अपलोड कर विरोध प्रदर्शन किया गया. वहीं, कांग्रेस शासित और गैर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी विरोध में आवाज उठाने का काम किया. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी इस मुद्दे को लेकर अदालत का दरवाजा खटखटाने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी से बात की है.