सिमडेगा: पुलिस की ओर से बच्चों को नि:शुल्क कोचिंग देने को लेकर पुलिस अंकल ट्यूटोरियल (uncle tutorial in Simdega) क्लास संचालित किया जा रहा है. इस ट्यूटोरियल में क्रिसमस छुट्टी के पहले एसपी सौरभ ने बच्चों के बीच पहुंचे और क्रिसमस की खुशियां के रूप में मिठाइयां वितरण किए और नववर्ष और क्रिसमस की शुभकामनाएं दी। मौके पर मौजुद अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी बादल राज ने भी बच्चों को आने वाले नव वर्ष और क्रिसमस की बधाई देते हुए परीक्षा की तैयारियों पर जोर देने की बात कही. इस अवसर पर सदर थाना प्रभारी दयानंद कुमार, मेजर खुशीलाल महतो, सब इंस्पेक्टर सर्वजीत कुमार आदि अधिकारी उपस्थित थे.
नेतरहाट पहुंचे डीजीपीः झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा अपने परिवार के साथ झारखंड की रानी नेतरहाट की वादियों का दीदार करेंगे. डीजीपी लोहरदगा के रास्ते नेतरहाट पहुंचे हैं. लोहरदगा में डीजीपी के पहुंचने के बाद सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता किया था, ताकि सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की चूक ना हो सके. लोहरदगा सर्किट हाउस में पुलिस प्रशासन की ओर सेडीजीपी का पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया. इसके बाद डीजीपी कुछ देर रुके और परिवार के साथ नेतरहाट के लिए रवाना हो गए.
गोड्डा में पूर्व सैनिकों को किया गया सम्मानित: गोड्डा कॉलेज में एनसीसी बटालियन की ओर से पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया. फोर्थ एनसीसी बटालियन के कर्नल रंजीत सिंह सहित कई सैनिकों को सम्मानित किया गया. कर्नल रंजीत सिंह ने कहा कि सेना सम्मान का भूखा नहीं होता है. सेना हर व्यक्ति में राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करता है. उन्होंने कहा कि देश की जनता अपने घरों में चैन की नींद सो रहा होता है तो सेना के जवान सरहदों की निगरानी कर रहा होता है.
धनबाद में कार्यशाला का आयोजनः जिला प्रशासन की ओर से न्यू टाउन हॉल में सुशासन सप्ताह और प्रशासन गांव की ओर विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उपायुक्त संदीप सिंह ने कहा कि आमलोगों को किसी भी अधिकारी से योजना के संबंध में पूछने की स्वतंत्रता है. उन्होंने कहा कि पदाधिकारी जनता की बात को सुने और उनके सुझाव को संबंधित विभाग के पास भेजें. उन्होंने कहा कि किसी भी योजना को तैयार करने और उसके क्रियान्वयन में आम लोगों की सहभागिता जरूरी है. केंद्र एवं राज्य सरकार जो भी योजना बनाती है वह सभी लोगों के लिए है. आईआईटी आईएसएम के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अपर्णा कृष्णा ने कहा कि हर इंसान की क्षमता में विकास होना चाहिए. शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधाएं पर्याप्त होनी चाहिए. समाज के अंतिम व्यक्ति तक सभी सेवाओं का लाभ पहुंचना चाहिए.
गोड्डा में कोरोना की तैयारीः गोड्डा जिला निरीक्षण समिति ने मेहरमा प्रखंड स्थित मिशनरीज ऑफ चैरिटी और सौरिचकला बालगृह का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण समिति ने बालगृह में रहने वाले बच्चों के स्वास्थ्य, भोजन, पोषण आहार, विशेष आहार, साफ सफाई, आवासीय सुविधा, चिकित्सीय सुविधा आदि का जायजा लिया. समिति के सदस्यों ने निर्देश दिया कि नए वैरिएंट को देखते हुए संस्था में कोविड गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करें. निरीक्षण के दौरान किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य नाज परवीन, बाल कल्याण समिति के सदस्य संदीप कुमार दुबे, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी रितेश कुमार एवं चिकित्सा पदाधिकारी राजकुमार शील शामिल थे.