ETV Bharat / state

सीएम की सुरक्षा के लिए बढ़ी एसपी सिटी-थानेदारों की जिम्मेदारी, गश्ती गाड़ी को करनी होगी मॉनिटरिंग

author img

By

Published : Jan 11, 2021, 12:57 AM IST

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले को रोकने की कोशिश और हंगामे के बाद अब सीएम के मूवमेंट के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नई कवायद की जा रही है. इसके तहत एसपी सिटी और थानेदारों की जिम्मेदारी बढ़ा दी गई है. अब थानेदारों को सीएम सुरक्षा के कर्मचारियों के संपर्क में भी रहना होगा.

SP city-SHO's responsibility increased for CM's security in jharkhand
सीएम की सुरक्षा के लिए बढ़ी एसपी सिटी-थानेदारों की जिम्मेदारी

रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले को रोकने की कोशिश और हंगामे के बाद अब सीएम के मूवमेंट के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नई कवायद की जा रही है. इसके तहत राजधानी रांची में मुख्यमंत्री के मूवमेंट को लेकर पुलिस ने नई योजना तैयार की है. अब सीएम के मूवमेंट के दौरान एसपी सिटी और थानेदार की जिम्मेदारी बढ़ा दी गई है.

सिटी एसपी की जिम्मेवारी बढ़ी
नई योजना के तहत मुख्यमंत्री के शहरी क्षेत्र में मूवमेंट की पूरी जिम्मेदारी सिटी एसपी की होगी. कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास से प्रोजेक्ट भवन के रास्ते में सीएम के काफिले के गुजरने के दौरान और सीएम के दूसरे मूवमेंट के दौरान इलाके में पड़ने वाले थानों के थानेदार, पुलिस की गश्ती गाड़ी को रोड पर रहकर मॉनिटरिंग करनी होगी. वहीं रूट लाइजनिंग के लिए भी लगातार सीएम सेक्यूरिटी के कर्मियों से संपर्क में रहना होगा. वायरलेस पर मुख्यमंत्री के मूवमेंट को लेकर भी जिले के सभी थानेदारों को अलर्ट रहना होगा, ताकि मूवमेंट के पूर्व जरूरी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन कराया जा सके.

हॉट स्पॉट भी किया जाएगा चिन्हित
सीएम से रोजमर्रा के मूवमेंट के हिसाब से हॉटस्पॉट भी चिन्हित किया जाएगा. किन इलाकों में सीएम के काफिले में सुरक्षा घेरा टूट सकता है, उन इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम किया जाएगा. इन इलाकों के संबंधित थानों को विशेष एहतियात बरतनी होगी.

ये भी पढ़ें-रांची : आक्रोशित भीड़ ने सीएम हेमंत सोरेन के काफिले पर फेंका पत्थर


टेल कटर वाहन का अब नहीं हो रहा इस्तेमाल

सीएम सुरक्षा में हाल के दिनों में परिवर्तन भी होता रहा है. सीएम और कई वीवीआईपी के मूवमेंट के दौरान सबसे पीछे टेलकटर गाड़ी होती थी, ताकि मूवमेंट रोकने पर पीछे तैनात पुलिसकर्मी तत्काल कार्रवाई कर सकें लेकिन वर्तमान में मूवमेंट के दौरान टेल कटर गाड़ी काफिले में शामिल नहीं होती.

सीएम के सुरक्षा में नहीं है कोई आईपीएस

राज्य गठन के बाद से ही सीएम की सुरक्षा में किसी न किसी आईपीएस अधिकारी की पोस्टिंग होती थी. सीएम सुरक्षा में तैनात सुदर्शन कुमार मंडल बीते साल ही डीआईजी बन गए थे, तब से सीएम सुरक्षा में किसी आईपीएस अधिकारी की पोस्टिंग नहीं है. वर्तमान में डीएसपी स्तर के अधिकारी सीएम की सुरक्षा में हैं, वहीं विशेष शाखा के एसपी सुरक्षा को ही सीएम सुरक्षा का प्रभार दिया गया है.

रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले को रोकने की कोशिश और हंगामे के बाद अब सीएम के मूवमेंट के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नई कवायद की जा रही है. इसके तहत राजधानी रांची में मुख्यमंत्री के मूवमेंट को लेकर पुलिस ने नई योजना तैयार की है. अब सीएम के मूवमेंट के दौरान एसपी सिटी और थानेदार की जिम्मेदारी बढ़ा दी गई है.

सिटी एसपी की जिम्मेवारी बढ़ी
नई योजना के तहत मुख्यमंत्री के शहरी क्षेत्र में मूवमेंट की पूरी जिम्मेदारी सिटी एसपी की होगी. कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास से प्रोजेक्ट भवन के रास्ते में सीएम के काफिले के गुजरने के दौरान और सीएम के दूसरे मूवमेंट के दौरान इलाके में पड़ने वाले थानों के थानेदार, पुलिस की गश्ती गाड़ी को रोड पर रहकर मॉनिटरिंग करनी होगी. वहीं रूट लाइजनिंग के लिए भी लगातार सीएम सेक्यूरिटी के कर्मियों से संपर्क में रहना होगा. वायरलेस पर मुख्यमंत्री के मूवमेंट को लेकर भी जिले के सभी थानेदारों को अलर्ट रहना होगा, ताकि मूवमेंट के पूर्व जरूरी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन कराया जा सके.

हॉट स्पॉट भी किया जाएगा चिन्हित
सीएम से रोजमर्रा के मूवमेंट के हिसाब से हॉटस्पॉट भी चिन्हित किया जाएगा. किन इलाकों में सीएम के काफिले में सुरक्षा घेरा टूट सकता है, उन इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम किया जाएगा. इन इलाकों के संबंधित थानों को विशेष एहतियात बरतनी होगी.

ये भी पढ़ें-रांची : आक्रोशित भीड़ ने सीएम हेमंत सोरेन के काफिले पर फेंका पत्थर


टेल कटर वाहन का अब नहीं हो रहा इस्तेमाल

सीएम सुरक्षा में हाल के दिनों में परिवर्तन भी होता रहा है. सीएम और कई वीवीआईपी के मूवमेंट के दौरान सबसे पीछे टेलकटर गाड़ी होती थी, ताकि मूवमेंट रोकने पर पीछे तैनात पुलिसकर्मी तत्काल कार्रवाई कर सकें लेकिन वर्तमान में मूवमेंट के दौरान टेल कटर गाड़ी काफिले में शामिल नहीं होती.

सीएम के सुरक्षा में नहीं है कोई आईपीएस

राज्य गठन के बाद से ही सीएम की सुरक्षा में किसी न किसी आईपीएस अधिकारी की पोस्टिंग होती थी. सीएम सुरक्षा में तैनात सुदर्शन कुमार मंडल बीते साल ही डीआईजी बन गए थे, तब से सीएम सुरक्षा में किसी आईपीएस अधिकारी की पोस्टिंग नहीं है. वर्तमान में डीएसपी स्तर के अधिकारी सीएम की सुरक्षा में हैं, वहीं विशेष शाखा के एसपी सुरक्षा को ही सीएम सुरक्षा का प्रभार दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.