ETV Bharat / state

साउथ ईस्टर्न रेलवे ने बोर्ड को भेजा 20 ट्रेनों के परिचालन का प्रस्ताव, राज्य सरकार की हरी झंडी का इंतजार - proposal seny by South Eastern Railway in ranchi

दक्षिणी पूर्वी रेलवे की ओर से बोर्ड को 4 फेजों में 41 और ट्रेन चलाने का प्रस्ताव भेजा गया है. इनमें झारखंड के तीन स्टेशनों से खुलने वाली 20 ट्रेनें भी शामिल हैं. हालांकि, किन-किन ट्रेनों को पहले चरण में खोला जाएगा. इसकी जानकारी अब तक अधिकारियों की ओर से नहीं दी गई है.

proposal seny by South Eastern Railway in ranchi
proposal seny by South Eastern Railway in ranchi
author img

By

Published : Oct 4, 2020, 2:23 PM IST

रांची: यात्रियों की डिमांड और परेशानियों को देखते हुए भारत सरकार के अनलॉक गाइडलाइन के तहत ट्रेनों के परिचालन को लेकर विचार विमर्श किया जा रहा है. हालांकि, झारखंड सरकार की ओर से अब तक इस दिशा में अनुमति नहीं दी गई है. लेकिन जानकारी मिल रही है कि रेलवे बोर्ड को चार फेजों में 41 ट्रेन चलाने का प्रस्ताव दक्षिण-पूर्वी रेलवे की ओर से भेजा गया है. इनमें झारखंड के तीन स्टेशनों से खुलने वाली 20 ट्रेनें भी शामिल हैं.

ट्रेनों का होगा परिचालन

कोरोना महामारी के कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह अव्यवस्थित है. ट्रेनों के परिचालन पर लॉकडाउन के कारण खासा असर पड़ा है. पिछले 6 महीने से ट्रेन के पहिए थमे हुए हैं. लेकिन एक बार फिर संभावना जताई जा रही है कि दुर्गा पूजा के मद्देनजर कुछ ट्रेनें चलाई जा सकती हैं.

इसे भी पढ़ें- टाटानगर स्टेशन पर ठहरेंगी अब ये दो ट्रेन, जानें DETAIL

रेलवे की ओर से बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया

जानकारी के मुताबिक दक्षिणी पूर्वी रेलवे की ओर से भी बोर्ड को 4 फेजों में 41 और ट्रेनें चलाने का प्रस्ताव भेजा गया है. इनमें झारखंड के तीन स्टेशनों से खुलने वाली 20 ट्रेनें भी शामिल हैं. हालांकि, किन-किन ट्रेनों को पहले चरण में खोला जाएगा. इसकी जानकारी अब तक अधिकारियों की ओर से नहीं दी गई है. लेकिन यह जरूर है कि 1 अक्टूबर को रेलवे की ओर से बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया है. राज्य सरकार से भी अनुमति का इंतजार रेलवे की ओर से किया जा रहा है. राज्य सरकार की ओर से अनुमति मिलने के बाद कुछ ट्रेनें रांची रेल मंडल से भी चलाई जा सकती हैं. रेलवे बोर्ड को ट्रेन चलाने को लेकर विभिन्न रेल मंडलों की ओर से प्रस्ताव तो भेजा जा रहा है. लेकिन राज्य सरकार से अनुमति नहीं मिलने के कारण ट्रेनें फिलहाल नहीं चलाई जा रही हैं. हालांकि, आने वाले समय में भारत सरकार की ओर से जारी अनलॉक गाइडलाइंस के तहत ट्रेनों का संचालन जरूर होगा. लेकिन इसके लिए अभी भी यात्रियों को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा.

रांची: यात्रियों की डिमांड और परेशानियों को देखते हुए भारत सरकार के अनलॉक गाइडलाइन के तहत ट्रेनों के परिचालन को लेकर विचार विमर्श किया जा रहा है. हालांकि, झारखंड सरकार की ओर से अब तक इस दिशा में अनुमति नहीं दी गई है. लेकिन जानकारी मिल रही है कि रेलवे बोर्ड को चार फेजों में 41 ट्रेन चलाने का प्रस्ताव दक्षिण-पूर्वी रेलवे की ओर से भेजा गया है. इनमें झारखंड के तीन स्टेशनों से खुलने वाली 20 ट्रेनें भी शामिल हैं.

ट्रेनों का होगा परिचालन

कोरोना महामारी के कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह अव्यवस्थित है. ट्रेनों के परिचालन पर लॉकडाउन के कारण खासा असर पड़ा है. पिछले 6 महीने से ट्रेन के पहिए थमे हुए हैं. लेकिन एक बार फिर संभावना जताई जा रही है कि दुर्गा पूजा के मद्देनजर कुछ ट्रेनें चलाई जा सकती हैं.

इसे भी पढ़ें- टाटानगर स्टेशन पर ठहरेंगी अब ये दो ट्रेन, जानें DETAIL

रेलवे की ओर से बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया

जानकारी के मुताबिक दक्षिणी पूर्वी रेलवे की ओर से भी बोर्ड को 4 फेजों में 41 और ट्रेनें चलाने का प्रस्ताव भेजा गया है. इनमें झारखंड के तीन स्टेशनों से खुलने वाली 20 ट्रेनें भी शामिल हैं. हालांकि, किन-किन ट्रेनों को पहले चरण में खोला जाएगा. इसकी जानकारी अब तक अधिकारियों की ओर से नहीं दी गई है. लेकिन यह जरूर है कि 1 अक्टूबर को रेलवे की ओर से बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया है. राज्य सरकार से भी अनुमति का इंतजार रेलवे की ओर से किया जा रहा है. राज्य सरकार की ओर से अनुमति मिलने के बाद कुछ ट्रेनें रांची रेल मंडल से भी चलाई जा सकती हैं. रेलवे बोर्ड को ट्रेन चलाने को लेकर विभिन्न रेल मंडलों की ओर से प्रस्ताव तो भेजा जा रहा है. लेकिन राज्य सरकार से अनुमति नहीं मिलने के कारण ट्रेनें फिलहाल नहीं चलाई जा रही हैं. हालांकि, आने वाले समय में भारत सरकार की ओर से जारी अनलॉक गाइडलाइंस के तहत ट्रेनों का संचालन जरूर होगा. लेकिन इसके लिए अभी भी यात्रियों को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.