ETV Bharat / state

सौम्या पांडे के ठुमके ने ढाया कहर, 'कब अईब राजा जी हमार' रिलीज होते ही वायरल

भोजपुरी सिंगर नेहा राज का नया गाना 'कब अईब राजा जी हमार' (song kab aiba raja ji hamar) में सौम्या पांडे का ठुमका कहर ढा रहा है. इससे पहले नेहा राज का एक और गाना 'मुझे रोटी बनाने नहीं आता भी लोगों ने काफी पसंद किया था.

Soumya Pandey Neha Raj song
सौम्या पांडे
author img

By

Published : Dec 24, 2022, 9:00 PM IST

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटनाः भोजपुरी इंडस्ट्री की सुपरसिंगर नेहा राज (bhojpuri singer Neha Raj) का एक धमाकेदार नया गाना 'कब अईब राजा जी हमार' (song kab aiba raja ji hamar release) शनिवार सुबह रिलीज हुआ और रिलीज के साथ ही वायरल हो गया. इस गाने को भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से रिलीज किया गया है. गाने को अभिनेत्री सौम्या पांडे (Soumya Pandey Neha Raj song) पर फिल्माया गया है. सौम्या पांडे ने इस गाने में बड़े ही मजेदार ढंग से परफॉर्म किया है. उनके फैंस उनके ठुमके को देख बेहाल हो रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः एक्ट्रेस से बोले रितेश "सीना में दिल हई जम्प करे.. जैसे केहु पम्प करे, दर्शकों के दिलों पर छुरी चला रही माही की मुस्कान

नेहा राज की आवाज का बज रहा डंका : इस धमाकेदार लोकगीत को नेहा राज ने अपनी खास शैली में गाया है. बताते चलें कि इन दिनों भोजपुरी इंडस्ट्री में नेहा राज की आवाज का डंका बज रहा है और इनके गाये हुए कई गानें तो मिलेनियम क्लब में शामिल हो चुके हैं. वही सौम्या पांडे ने 'कब अईब राजा जी हमार' में बड़े ही मजेदार ढंग से परफॉर्म किया है. भोजपुरी इंडस्ट्री में इनकी भी लंबी चौड़ी फैंस की लिस्ट है. ऐसे में नेहा और सौम्या का एक साथ आना फैंस के लिए किसी बोनस से कम नहीं है.




दर्शकों को आ रहा सौम्या का अंदाज पसंदः इस गाने में सौम्या अपने पति के बारे में चर्चा कर रही हैं, सौम्य कहती कि अंखिया से काजर बहे...होठवा से लाली छूटे...कब अईबअ राजा जी हमार...गाने में सौम्या ने महफ़िल लूट ली है उनका एक एक अंदाज दर्शकों को पसंद आ रहा है और गाने में बेहतरीन लोकेशन का उपयोग किया गया है. गाने में सौम्या के ठुमके दर्शकों को दीवाना बना रहे हैं. गाने में बैकग्राउंड डांसर्स का भी भरपूर इस्तेमाल किया गया है और बैकग्राउंड डांसिंग भी कमाल की है.

संगीत नीलेश शर्मा का हैः आपको बता दें कि 'कब अईब राजा जी हमार' को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स द्वारा प्रस्तुत किया गया है, वही इसका निर्माण निर्माता रत्नाकर कुमार ने किया है. इसके लिरिक्स अर्जुन शर्मा ने लिखे हैं और इसका संगीत नीलेश शर्मा का है. निर्देशन की भागदौड़ भोजपुरिया ने संभाली है और इसको कोरियोग्राफ दीपक शर्मा ने किया है. इस गाने की एडिटिंग पंकज सॉ और डीआई रोहित ने किया है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटनाः भोजपुरी इंडस्ट्री की सुपरसिंगर नेहा राज (bhojpuri singer Neha Raj) का एक धमाकेदार नया गाना 'कब अईब राजा जी हमार' (song kab aiba raja ji hamar release) शनिवार सुबह रिलीज हुआ और रिलीज के साथ ही वायरल हो गया. इस गाने को भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से रिलीज किया गया है. गाने को अभिनेत्री सौम्या पांडे (Soumya Pandey Neha Raj song) पर फिल्माया गया है. सौम्या पांडे ने इस गाने में बड़े ही मजेदार ढंग से परफॉर्म किया है. उनके फैंस उनके ठुमके को देख बेहाल हो रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः एक्ट्रेस से बोले रितेश "सीना में दिल हई जम्प करे.. जैसे केहु पम्प करे, दर्शकों के दिलों पर छुरी चला रही माही की मुस्कान

नेहा राज की आवाज का बज रहा डंका : इस धमाकेदार लोकगीत को नेहा राज ने अपनी खास शैली में गाया है. बताते चलें कि इन दिनों भोजपुरी इंडस्ट्री में नेहा राज की आवाज का डंका बज रहा है और इनके गाये हुए कई गानें तो मिलेनियम क्लब में शामिल हो चुके हैं. वही सौम्या पांडे ने 'कब अईब राजा जी हमार' में बड़े ही मजेदार ढंग से परफॉर्म किया है. भोजपुरी इंडस्ट्री में इनकी भी लंबी चौड़ी फैंस की लिस्ट है. ऐसे में नेहा और सौम्या का एक साथ आना फैंस के लिए किसी बोनस से कम नहीं है.




दर्शकों को आ रहा सौम्या का अंदाज पसंदः इस गाने में सौम्या अपने पति के बारे में चर्चा कर रही हैं, सौम्य कहती कि अंखिया से काजर बहे...होठवा से लाली छूटे...कब अईबअ राजा जी हमार...गाने में सौम्या ने महफ़िल लूट ली है उनका एक एक अंदाज दर्शकों को पसंद आ रहा है और गाने में बेहतरीन लोकेशन का उपयोग किया गया है. गाने में सौम्या के ठुमके दर्शकों को दीवाना बना रहे हैं. गाने में बैकग्राउंड डांसर्स का भी भरपूर इस्तेमाल किया गया है और बैकग्राउंड डांसिंग भी कमाल की है.

संगीत नीलेश शर्मा का हैः आपको बता दें कि 'कब अईब राजा जी हमार' को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स द्वारा प्रस्तुत किया गया है, वही इसका निर्माण निर्माता रत्नाकर कुमार ने किया है. इसके लिरिक्स अर्जुन शर्मा ने लिखे हैं और इसका संगीत नीलेश शर्मा का है. निर्देशन की भागदौड़ भोजपुरिया ने संभाली है और इसको कोरियोग्राफ दीपक शर्मा ने किया है. इस गाने की एडिटिंग पंकज सॉ और डीआई रोहित ने किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.