रांचीः आठवीं से लेकर 11 वीं कक्षाओं के संचालन को लेकर स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग की ओर से एसओपी जारी कर दी गई है. वहीं 25 फरवरी से कोविड-19 गाइडलाइन का पालन हो सके, इसे लेकर एक निर्देश पत्र स्कूल प्रबंधकों और अधिकारियों के लिए भी जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें-पहाड़िया राजाओं की धरोहर कंचनगढ़ गुफा को मिलेगी पहचान, गुफा में खजाना दबे होने की है मान्यता
राज्य के तमाम सरकारी, गैर सरकारी स्कूल जो सीबीएसई, जैक बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड से जुड़े हैं. आठवीं से 11 वीं कक्षा के इन स्कूलों को खोलने को लेकर स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग की ओर से एसओपी जारी कर दी गई है. 1 मार्च से आठवीं से लेकर 11 वीं की कक्षाओं का नियमित संचालन भी दसवीं और बारहवीं कक्षाओं के साथ-साथ होगा. भारत सरकार द्वारा निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया 5-10 -2020 के आलोक में यह निर्णय लिया गया है. विद्यालयों में कक्षा संचालन के लिए कोविड-19 की तमाम गाइडलाइन का पालन किया जाना सुनिश्चित करना होगा. वर्ग 8 से 12 की कक्षाओं का नियमित संचालन शुरू करने के लिए 25 फरवरी से आवश्यक तमाम व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने को लेकर तमाम स्कूल प्रबंधकों को निर्देश पत्र जारी कर दिया गया है .ताकि 1 मार्च में कक्षाओं के संचालन के दौरान कोई परेशानी न आए. इससे पहले राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से भी SOP जारी की गई थी. बुधवार को स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग की ओर से एसओपी जारी की गई है.