ETV Bharat / state

इंसाफ में हो रही देरी से डीजीपी नाखुश, आला आधिकारियों के साथ जल्द करेंगे बैठक

झारखंड के नवनियुक्त डीजीपी नीरज सिन्हा प्रदेश में इंसाफ में होने वाली देरी से नाखुश हैं. इस दिशा में उन्होंने कदम उठाने भी शुरू कर दिए. जल्द ही वे आला अधिकारियों की बैठक लेकर दिशा निर्देश देंगे.

डीजीपी नीरज सिन्हा
डीजीपी नीरज सिन्हा
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 9:39 PM IST

रांची: देर से इंसाफ मिलना इंसाफ नहीं मिलने के ही बराबर है. झारखंड के नए डीजीपी नीरज सिन्हा का यही मानना है. अगर पीड़ित को त्वरित इंसाफ मिल जाए यह उसके लगे घाव पर मरहम के जैसा होता है. यही वजह है कि अब झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा ने त्वरित इंसाफ दिलाने की दिशा में ठोस काम करना शुरू कर दिया है. डीजीपी ने लंबे समय से किसी न किसी वजह फंसे वैसे कांड जिनका निष्पादन नहीं हुआ है उसे तय सीमा में निष्पादन के लिए योजना बनाई है.

यह भी पढ़ेंः शहीद के परिजनों के चीत्कार से दहला जैप ग्राउंड, पिता को खोज रही थी मासूम बच्चों की आंखें

18 फरवरी को बुलाई अधिकारियों की बैठक18 फरवरी को डीजीपी ने कांडों के जल्द निष्पादन के लिए राज्य के सभी जिलों के एसपी और जोनल डीआईजी के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे, बैठक के पहले डीजीपी के आदेश पर झारखंड पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों से अलग-अलग समय से लंबित कांडों की पूरी जानकारी मांगी है.

किस तरह की रिपोर्ट मांगी गई

पुलिस मुख्यालय के तरफ से सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों से अलग-अलग थानों में दर्ज ऐसे कांड जो 10 साल या फिर उससे अधिक वक्त से लंबित हैं उनकी जानकारी मांगी है.

पुलिस मुख्यालय में यह भी जानकारी मांगी है कि आखिर ऐसी क्या वजह है जिनके कारण कांड 10 साल बीत जाने के बाद भी लंबित है, उनके जांच में क्या परेशानियां आई . जानकारी अभी मांगी गई है कि लंबित कांडों के जांच में वरीय अधिकारियों को क्या तथ्य मिले.

रांची: देर से इंसाफ मिलना इंसाफ नहीं मिलने के ही बराबर है. झारखंड के नए डीजीपी नीरज सिन्हा का यही मानना है. अगर पीड़ित को त्वरित इंसाफ मिल जाए यह उसके लगे घाव पर मरहम के जैसा होता है. यही वजह है कि अब झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा ने त्वरित इंसाफ दिलाने की दिशा में ठोस काम करना शुरू कर दिया है. डीजीपी ने लंबे समय से किसी न किसी वजह फंसे वैसे कांड जिनका निष्पादन नहीं हुआ है उसे तय सीमा में निष्पादन के लिए योजना बनाई है.

यह भी पढ़ेंः शहीद के परिजनों के चीत्कार से दहला जैप ग्राउंड, पिता को खोज रही थी मासूम बच्चों की आंखें

18 फरवरी को बुलाई अधिकारियों की बैठक18 फरवरी को डीजीपी ने कांडों के जल्द निष्पादन के लिए राज्य के सभी जिलों के एसपी और जोनल डीआईजी के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे, बैठक के पहले डीजीपी के आदेश पर झारखंड पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों से अलग-अलग समय से लंबित कांडों की पूरी जानकारी मांगी है.

किस तरह की रिपोर्ट मांगी गई

पुलिस मुख्यालय के तरफ से सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों से अलग-अलग थानों में दर्ज ऐसे कांड जो 10 साल या फिर उससे अधिक वक्त से लंबित हैं उनकी जानकारी मांगी है.

पुलिस मुख्यालय में यह भी जानकारी मांगी है कि आखिर ऐसी क्या वजह है जिनके कारण कांड 10 साल बीत जाने के बाद भी लंबित है, उनके जांच में क्या परेशानियां आई . जानकारी अभी मांगी गई है कि लंबित कांडों के जांच में वरीय अधिकारियों को क्या तथ्य मिले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.